scriptCG Naxal News: नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी का गला रेतकर की हत्या, 4 दिन में 4 लोगों को उतारा मौत के घाट | CG Naxal News: Naxalites killed Sarpanch candidate by slitting his throat | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG Naxal News: नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी का गला रेतकर की हत्या, 4 दिन में 4 लोगों को उतारा मौत के घाट

CG Naxal News: दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर पंचायत से सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसे की नक्सलियों ने हत्या कर दी है। गुरुवार की रात घर में घुसकर परिवार वालों के सामने ही उनका गला रेत दिया।

दंतेवाड़ाFeb 07, 2025 / 11:51 am

Laxmi Vishwakarma

CG Naxal News: नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी का गला रेतकर की हत्या, 4 दिन में 4 लोगों को उतारा मौत के घाट
CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक सरपंच प्रत्याशी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि वह पहले सीपीआई का सदस्य था। लेकिन कुछ दिनों पहले कांग्रेस में शामिल हो गया था, जिससे नाराज नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी को मौत के घाट उतार दिया।
घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है, जहां नक्सलियों ने रात में सरपंच प्रत्याशी के घर में घुसकर उसे मार डाला। घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है। बता दें कि नक्सली पिछले चार दिनों में चार लोगों का मार चुके हैं। ये सारे मामले पंचायत चुनाव जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: पुलिस को मिली सफलता! 2 इनामी महिला नक्सली सहित 6 गिरफ्तार

दंतेवाड़ा की अरनपुर पंचायत का मामला

CG Naxal News: मामला दंतेवाड़ा की अरनपुर पंचायत का बताया जा रहा है, यहां रहने वाले जोगा बारसे सरपंच का चुनाव लड़ रहे थे। उनकी इलाके में अच्छी पकड़ थी, जो पहले भी यहां के सरपंच रह चुके हैं। उनकी पत्नी भी सरपंच रह चुकी थी, लेकिन गुरुवात की रात में नक्सली बड़ी संख्या में अरनपुर पहुंचे और जोगा वारसे पर हमला कर दिया।
परिजनों के सामने ही उसे मौत के घाट उतार दिया। क्योंकि नक्सलियों ने यहां चुनाव का विरोध किया है, लेकिन जोगा वारसे सरपंची का चुनाव लड़ रहे थे। बताया जा रहा है कि नक्सली घटना को अंजाम देने के बाद जंगलों की तरफ भाग निकले। वहीं मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है।

Hindi News / Dantewada / CG Naxal News: नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी का गला रेतकर की हत्या, 4 दिन में 4 लोगों को उतारा मौत के घाट

ट्रेंडिंग वीडियो