घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है, जहां
नक्सलियों ने रात में सरपंच प्रत्याशी के घर में घुसकर उसे मार डाला। घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है। बता दें कि नक्सली पिछले चार दिनों में चार लोगों का मार चुके हैं। ये सारे मामले पंचायत चुनाव जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।
दंतेवाड़ा की अरनपुर पंचायत का मामला
CG Naxal News: मामला दंतेवाड़ा की अरनपुर पंचायत का बताया जा रहा है, यहां रहने वाले जोगा बारसे सरपंच का चुनाव लड़ रहे थे। उनकी इलाके में अच्छी पकड़ थी, जो पहले भी यहां के सरपंच रह चुके हैं। उनकी पत्नी भी सरपंच रह चुकी थी, लेकिन गुरुवात की रात में नक्सली बड़ी संख्या में अरनपुर पहुंचे और जोगा वारसे पर हमला कर दिया।
परिजनों के सामने ही उसे मौत के घाट उतार दिया। क्योंकि नक्सलियों ने यहां चुनाव का विरोध किया है, लेकिन जोगा वारसे सरपंची का चुनाव लड़ रहे थे। बताया जा रहा है कि
नक्सली घटना को अंजाम देने के बाद जंगलों की तरफ भाग निकले। वहीं मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है।