बता दें कि बैजूपाड़ा थाना पुलिस ने शनिवार रात अवैध रूप से बजरी भरकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया था। इसके बाद दो कारों में सवार होकर आए आरोपी पुलिस टीम के साथ हाथापाई कर जबरन ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुडाकर ले गए थे। इस संबंध में एएसआई भरतसिंह ने थाने में आरोपियों के खिलाफ ट्रैक्टर-ट्रॉली को जबरन छीन कर ले जाने, हाथापाई करने व राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया था।
थाना प्रभारी जनमेजाराम ने बताया कि भरतसिंह एएसआई, पुलिसकर्मी अजीत सिंह, टीकम चंद थाने से रवाना होकर लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही व गश्त निगरानी करते हुए बैजूपाड़ा कंकरवास, कोठीन होते हुए गश्त कर रहे थे। रात 2 बजे सूचना मिली कि दो ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध बजरी भरकर ढिगारिया से रेणी की तरफ जा रही हैं। सूचना पर जाब्ता ढिगारिया चौराहा पहुंचा। जहां पर हेड कांस्टेबल लाखन सिंह बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली डिटेन कर कार्यवाही कर रहा था। दूसरी ट्रैक्टर ट्रॉली बावड़ी खेड़ा की तरफ जाती नजर आई।
पुलिस ने पीछा कर ट्रैक्टर को रोका
सहायक उप निरीक्षक ने मय जाब्ते के पीछा कर बैंदाडा की ढाणी पास ट्रैक्टर को रोक लिया। चालक से नाम पूछने पर अशोक कुमार मीणा उर्फ रिंकू निवासी सुनारी थाना राजगढ़ जिला अलवर होना बताया, जिसे पुलिस में डिटेन कर लिया। जांच में ट्रैक्टर चालक का अवैध रूप से बजरी चोरी करना, निर्गमन करना एवं अवैध खनन करना पाया गया।
आरोपियों ने पुलिस के साथ कर डाली हाथापाई
पुलिस के कार्रवाई करते समय एक बोलेरो व एक स्कॉर्पियो गाड़ी मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर के आगे लगाकर रोक दी। दोनों गाडियों से करीब आधा दर्जन से अधिक लोग उतरे और ट्रैक्टर ले जाने के लिए आए। आरोपी खेमराज ट्रैक्टर की सीट पर बैठ गया और रवाना होने लगा। सहायक उप निरीक्षक व पुलिस ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस के साथ हाथापाई कर डाली। धक्का-मुक्की कर ट्रैक्टर ट्रॉली को छुड़ा कर कच्चे रास्ते में होकर भाग निकले। ट्रैक्टर चालक अशोक कुमार उर्फ रिंकू को मुश्किल से डिटेन किया। 5 आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि आरोपी सुरेश उर्फ सुल्या मीणा निवासी परबेणी, अनिल कुमार मीणा निवासी सुनारी सिर्रा थाना राजगढ़, रिंकू मीणा निवासी रैणी, तसरीम खान निवासी बहराबड़ा राजगढ़ एवं अशोक कुमार मीणा निवासी सुनारी सिर्रा थाना राजगढ़ को गिरफ्तार कर दोनों वाहन जब्त कर लिए हैं। एक आरोपी खेमराज मीणा फरार है, जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी को पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।