India-Pakistan Tention: खुफिया एजेंसियों की सोशल मीडिया पर नजर, अनर्गल मैसेज किया तो होगा एक्शन
India-Pakistan Tention: प्रशासन ने खेत, खाली स्थान या कहीं भी बमनुमा, ड्रोन या हथियार जैसी कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर तुरंत उसकी सूचना स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन को देने की आमजन से अपील की है।
India-Pakistan Tention: दौसा । ऑपरेशन सिंदूर के बीच भीतरी इलाकों में भी खुफिया एजेंसियों एवं साइबर विशेषज्ञों ने सोशल मीडिया पर नजरें गड़ाई हुई हैं। दौसा में भी इसे लेकर सक्रियता है। सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक या अनर्गल देश विरोधी संदेशों के आदान-प्रदान संज्ञान में आते ही तुरंत कार्रवाई होगी।
शनिवार को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के ऐलान के बाद भी प्रदेश के कई जिलों में प्रशासन अलर्ट पर है। अप्रत्याशित स्थिति से निबटने के लिए सरकार ने सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर रखी हैं। पुलिस महकमे में भी अतिआवश्यक परिस्थितियों को छोडक अवकाश नहीं देने के आदेश प्रसारित हो चुके हैं। इसके अलावा सीमा से दूर राज्य के अंदरुनी जिलों में सोशल मीडिया पर निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
यह वीडियो भी देखें :
जिला प्रशासन ने खेत, खाली स्थान या कहीं भी बमनुमा, ड्रोन या हथियार जैसी कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर तुरंत उसकी सूचना स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन को देने की आमजन से अपील की है। आमजन से संदिग्ध वस्तु के नजदीक नहीं जाने, वस्तु को नहीं छूने, संदिग्ध वस्तुओं से उचित दूरी बनाए रखने, उसके फोटो, वीडियो नहीं बनाने की अपील की है।
संदिग्ध वस्तु दिखने पर इन नंबरों पर करें कॉल
क्षेत्र में संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर आमजन सिविल डिफेंस कंट्रोल रूम नंबर 01427-224903 व पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 01427-220333, 230333 पर सूचना दे सकते हैं। साथ ही प्रशासन ने आमजन से भ्रामक समाचारों और अफवाहों से सावधान रहने, ऐसे भ्रामक समाचारों और अफवाहों को फॉरवर्ड नहीं करने, सतर्क, सावधान और जागरूक रहने की अपील भी की है।
सभी रहें सतर्क: निभाएं अपनी जिम्मेदारी
कोई भी पोस्ट, वीडियो या मैसेज शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई और प्रभाव पर विचार करें। संदिग्ध या भडक़ाऊ सामग्री की जानकारी स्थानीय पुलिस या साइबर हेल्पलाइन पर तुरंत दें। शांति और एकता बनाए रखने में सहयोग करें। किसी भी तनावपूर्ण स्थिति में संयम बरतें और दूसरों को भी शांतिपूर्ण व्यवहार के लिए प्रेरित करें।
अभी तक कोई रेड अलर्ट नहीं
जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ने ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर दौसा जिले के लिए पूर्व में भी और वर्तमान में अभी तक कोई रेड अलर्ट नहीं आया है। इसलिए जिलेवासी पेनिक नहीं हों। भविष्य में जब भी कोई अलर्ट आएगा तो सायरन के माध्यम से सचेत कर दिया जाएगा।
लिंक व अनजान फाइल्स को ना खोलें
जिला पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट कर पाकिस्तान के साइबर हमले की कोशिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसमें बताया कि अनजान फाइल्स व लिंक पर क्लिक न करें और ना ही डाउनलोड करें।