scriptराजस्थान में लोगों के सामने थ्रेसर की चपेट में आई महिला, तड़प-तड़पकर हो गई मौत | woman died after being hit by a thresher in Dausa of Rajasthan | Patrika News
दौसा

राजस्थान में लोगों के सामने थ्रेसर की चपेट में आई महिला, तड़प-तड़पकर हो गई मौत

Thresher Machine Accident: राजस्थान के दौसा जिले में एक ही दिन में थ्रेसर की चपेट में आने के दो अलग-अलग हादसे सामने आए, जिनमें एक महिला की मौत हो गई।

दौसाMar 28, 2025 / 02:07 pm

Anil Prajapat

Thresher-Machine-5
दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में एक ही दिन में थ्रेसर की चपेट में आने के दो अलग-अलग हादसे सामने आए, जिनमें एक महिला की मौत हो गई। वहीं, एक पुरुष गंभीर घायल हो गया। महिला की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया।

संबंधित खबरें

जानकारी के अनुसार सैंथल इलाके के काबलेश्वर गांव में खेत पर अनाज निकालते समय अचानक थ्रेसर में हाथ जाने से एक महिला की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आशा गुर्जर (35) पत्नी हीरालाल गुर्जर निवासी काबलेश्वर को घायलावस्था में दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

थ्रेसर में हाथ आने से किसान गंभीर घायल

एक अन्य हादसे में मंडावरी क्षेत्र के सूरतपुरा गांव में गेहूं की फसल निकालने के दौरान थ्रेसर मशीन में हाथ आने से एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। चंद्रराज मीना ने बताया कि उसका भाई बाबूलाल मीना (52) पुत्र रतनलाल निवासी सूरतपुरा परिजनों के साथ खेत पर गेहूं निकालने का काम कर रहा था।
यह भी पढ़ें

कुर्सी पर बैठे-बैठे बोलने लगा हनुमानगढ़ SP तो जज को आया गुस्सा, फिर लगाई ऐसी क्लास

गंभीर हालत में हायर सेंटर रैफर

इसी बीच थ्रेसर में उसका हाथ चले जाने से काफी मात्रा में खून बह गया। घटना की जानकारी मिलते ही आनन—फानन में परिजन उसे उप जिला चिकित्सालय मंडावरी लेकर आए। जहां चिकित्सक बनवारीलाल जाट ने प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया।

Hindi News / Dausa / राजस्थान में लोगों के सामने थ्रेसर की चपेट में आई महिला, तड़प-तड़पकर हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो