पत्नी को अस्पताल में खाना देकर लौट रहा था पति , बस ने मारा ई रिक्शे में ठोकर
जानकारी के मुताबिक सलेमपुर कोतवाली थानाक्षेत्र के ग्राम डुमवलिया के रहने वाले मंतोष गोंड की पत्नी प्रमिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर में भर्ती हैं। आपरेशन के जरिये उन्होंने बच्ची को जन्म दिया है। परिवार के कई सदस्य सीएचसी में देखभाल के लिए रुके थे। मंतोष ई-रिक्शा से उनके लिए घर से खाना लेकर सीएचसी में गए थे।वहां खाना देने के बाद वह अपने छोटे भाई दीपू व गांव के रहने वाले अनिल प्रसाद के साथ ई-रिक्शा से घर जा रहे थे। ई-रिक्शा दीपू चला रहे थे। अभी वे महदहां चौराहे के समीप पहुंचे थे कि देवरिया की तरफ से तेज रफ्तार अनुबंधित बस ने ठोकर मार दी, जिससे ई-रिक्शा पर सवार सभी लोग गंभीर रूप घायल हो गए।
उपचार के दौरान दो की मौत, एक युवक गंभीर रूप से घायल
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां स्थिति गंभीर देख डाक्टरों ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मंतोष व अनिल की मृत्यु हो गई। घायल दीपू का इलाज चल रहा है। मृत्यु की खबर पाते ही परिवार में कोहराम मच गया। सबसे बुरी दशा मंतोष की पत्नी का है जो बार बार अपनी नवजात को लेकर बेहोश हो जा रही है।