PM Awas Yojana 2.0: हितग्राहियों को इंतजार
वहीं 272 मकानों का
डीपीआर बनाकर शासन को और भेजा जा रहा है। जिनके पास पट्टा नहीं है, ऐसे 400 हितग्राहियों ने भी आवेदन किया है। अन्य पात्रता भंडार वाले हितग्राहियों से भी निगम में आवेदन मांगा जा रहा है। निगम के अधिकारियों ने बताया कि शहरी आवास 2.0 में आवास निर्माण के लिए तीन कैटेगरी में स्कील लागू है।
इसमें 3 से 6 लाख तक वार्षिक आय, 3 से 6 लाख तक वार्षिक आय, डीएमसी और 6 से 9 लाख वार्षिक आय वाले लोगों को एमआईजी की स्कीम का लाभ मिलेगा। 3 लाख रूपए वार्षिक आय वाले स्कीम के लिए आवेदक के पास स्वयं की भूमि होना आवश्यक है।
3 लाख से कम का आय प्रमाण पत्र जरूरी
इसमें मकान निर्माण के लिए 2 लाख 5 हजार 850 प्रति व्यक्ति का अनुदान दिया जाएगा। शेष 3 से 6 लाख और 6 से 9 लाख वाले स्कॉच में आईएसएसएस के तहत बैंक से लोन मिलेगा। शासन की ओर से संबंधित ज्वालामुखी को 1.80 लाख रूपए का अनुदान मिलेगा। धमतरी नगर निगम महापौर रामू रोहरा ने कहा शहरी
प्रधानमंत्री आवास 2.0 योजना के अंतर्गत कुल 1174 आवेदन मिले हैं। 203 आवास निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है। पात्रता रखने वाले हितग्राहियों को पीएम आवास का लाभ दिलाने प्रयास कर रहे हैं। जानें पूरी