Operation Sindoor: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में भारतीय सेना को ऑपरेशन सिंदूर मिशन में सफलता मिलने पर बुधवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला धमतरी ने गांधी मैदान में अपनी खुशी का इजहार किया। पूर्व सैनिकों ने हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारा लगाते हुए ऑपरेशन सिंदूर मिशन की सफलता पर खुशियां बांटी।
परिषद के अध्यक्ष केपी साहू ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जितनी भी निंदा की जाए कम है। यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। वायु सेना ने अपने अदय साहस और वीरता का परिचय देते हुए पाकिस्तान व पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।
उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो पूर्व सैनिक बार्डर में जाने के लिए तैयार है। पूर्व सैनिकों ने मातृभूमि की रक्षा का संकल्प भी दोहराया। इस मौके पर पूर्व सैनिक सुनील जॉन, जोहरलाल मंडावी, अश्वनी पारकर, एसके सोनी, रेवाराम साहू आदि उपस्थित थे।
Hindi News / Dhamtari / Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हर जगह जश्न का माहौल, पूर्व सैनिकों ने मनाई खुशियां..