scriptCG 10th-12th Exam Result 2025: 10वीं में सेल्समेन के बेटे ने 6वीं में जगह बनाई, 12वीं में टॉप-10 से धमतरी बाहर | CG 10th-12th Exam Result 2025: Dhamtari out of top-10 | Patrika News
धमतरी

CG 10th-12th Exam Result 2025: 10वीं में सेल्समेन के बेटे ने 6वीं में जगह बनाई, 12वीं में टॉप-10 से धमतरी बाहर

CG 10th-12th Exam Result 2025: धमतरी जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल छग ने रविवार दोपहर 3 बजे 10वीं एवं 12वीं के परिणाम घोषित किये।

धमतरीMay 08, 2025 / 10:34 am

Shradha Jaiswal

CG 10th-12th Exam Result 2025: 10वीं में सेल्समेन के बेटे ने 6वीं में जगह बनाई, 12वीं में टॉप-10 से धमतरी बाहर
CG 10th-12th Exam Result 2025: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल छग ने रविवार दोपहर 3 बजे 10वीं एवं 12वीं के परिणाम घोषित किये। कक्षा-10वीं में 2 विद्यार्थियों ने राज्य की योग्यता सूची में स्थान बनाया है। बुद्धेनी के सौरभ जोशी ने 98.33 प्रतिशत के साथ 6वाँ स्थान बनाया। बोरा राशन दुकान के सेल्समेन डुमन जोशी के बेटे हैं। वहीं, एक्सेलुड़िया के समीर साहू ने 97.83 प्रतिशत के साथ 9वाँ स्थान प्राप्त किया है।
समीर के पिता भुवन साहू एक राइस मिल में सुपर इंडिकेटर के काम करते हैं। 12वीं में एक भी छात्र-छात्रा की मेरिट सूची में स्थान नहीं बन सका। पिछले साल समीर ने राज्य की मेरिट सूची में चौथा स्थान बनाया था। 12 साल में 6वीं बार ऐसा हुआ जब धमतरी जिला 12वीं में राज्य की टॉप-दस सूची से बाहर रहा।
यह भी पढ़ें

CG Board 2025 Result: 10वीं में इशिका बाला और 12वीं में अखिल सेन ने किया टॉप, CM साय ने जारी किया बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट

साल मेरिट की स्थिति

2014 कोई नहीं

2016 राकेश साहू (7वां)

2016 कोई नहीं

2017 कोई नहीं

2018 कोई नहीं

2019 आनंद गंजीर (7वां)

2020 खिलाड़ी देवांगन (8वां)
2021 असामेट आधार परिणाम

2022 श्रिया पांडे (6वां)

ख़ुश्कांक कुमार (10वां)

2023 कोई नहीं

2024 समीर कुमार (चौथा)

2025 कोई नहीं

साल मेरिट की स्थिति

2014 कोई नहीं
2016 इक्विटी साहूकार (7वां),

चित्रांशी साहूकार (10वां)

2016 सपूत साहूकार (9वां)

2017 चेतन अग्रवाल (प्रथम)

2018 जान्हवी पटेल (7वां)

2019 कोई नहीं

2020 कोई नहीं

2021 संयोग आधारित परिणाम
2022 विवेक देवांगन (5वां)

वोकेश (8वां), प्लास्टर (9वां)

2023 कोई नहीं

2024 आयुष (7वां)

अक्षत सिन्ना (10वां)

2025 सौरभ जोशी (6वां)

समीर साहू (9वां)

स्वयं अध्ययन से मिला 6वाँ स्थान

9वीं पास हुई ही शुरू कर दी थी तैयारी
कक्षा- 10वीं में बुढ़ेनी के सौरभ जोशी ने 6वाँ स्थान बनाया है। सबसे बुरी बात यह है कि सौरभ ने किसी भी तरह की कोचिंग या जेल नहीं ली। स्वयं अध्ययन और संकाय की मदद से उन्हें 98.33 प्रतिशत प्राप्त हुआ है। बोरा ने बताया कि उन्हें गर्क में कुछ खास चीजें नहीं मिलतीं। सत्र प्रारंभ होने के समय 5 से 6 घंटे की पढ़ाई और निरीक्षण अगले 3 महीने पूर्व रोज 8 से 10 घंटे की पढ़ाई की गई। मोबाइल का इस्तेमाल सिर्फ पढ़ाई के लिए ही होता था।
बैंकी समय मोबाइल से दूर रहता था। बोरा के पिता सरकारी राशन दुकान सेल्समेन में हैं। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता और स्कूल के उपहार को दिया है। कक्षा-9वीं में सौरभ के 94 प्रतिशत थे। पूरे स्कूल में उनका सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम था। इसका समरूपीकरण भी किया गया।

समीर को क्रिकेट और एथलेटिक्स में दिलचस्पी

समीर साहू एक साधारण परिवार से है। फादर राइस मिल में सुपर डिमांडर हैं। समीर ने बताया कि 9वीं पास करते ही उन्होंने 10वीं बोर्ड के लिए कड़ी मेहनत शुरू कर दी थी। सत्र शुरू होने से ही मस्जिद भी शुरू हो गई थी। मोबाइल का उपयोग सिर्फ डाउट्स क्लीयर करने के लिए ही करना था। समीर का कहना है कि अगर परिणाम बेहतर लाना है तो तैयारी बेहतर तरीके से शुरू करनी चाहिए।
उन्होंने भी यही किया और नतीजे सबके सामने हैं। समीर को क्रिकेट और एथलेटिक्स में दिलचस्पी है। कक्षा- 8वीं में स्टेट लेवल पर लोग जंप में समीर ने तीसरा स्थान बनाया था। समीर का कहना है कि अब वह यूपीएससी की तैयारी और भविष्य में वैयक्तिक नियुक्ति चाहते हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है

पिछले 5 साल का रिजल्ट (सूची में)

वर्ष 10वीं 12वीं

2020 72.64 84.48

2021 असामेट आधार परिणाम

2022 69.60 76.1

2023 72.71 82.79

2024 81.16 87.55

Hindi News / Dhamtari / CG 10th-12th Exam Result 2025: 10वीं में सेल्समेन के बेटे ने 6वीं में जगह बनाई, 12वीं में टॉप-10 से धमतरी बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो