scriptकांग्रेस पार्षद के पुत्र समेत 3 लोग गुपचुप तरीके से कर रहे थे खतरनाक काम, अचानक जा पहुंची पुलिस, फिर… मची खलबली | Crime News: 3 accused including son of Congress councilor arrested while selling heroin | Patrika News
धमतरी

कांग्रेस पार्षद के पुत्र समेत 3 लोग गुपचुप तरीके से कर रहे थे खतरनाक काम, अचानक जा पहुंची पुलिस, फिर… मची खलबली

Dhamtari Crime News: धमतरी शहर में हेरोइन जैसे महंगे नशे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। कोतवाली पुलिस ने पार्षद के बेटे सहित तीन लोगों को हेरोइन बेचने के मामले में गिरफ्तार किया है।

धमतरीMar 27, 2025 / 10:06 am

Khyati Parihar

कांग्रेस पार्षद के पुत्र समेत 3 लोग गुपचुप तरीके से कर रहे थे खतरनाक काम, अचानक जा पहुंची पुलिस, फिर… मची खलबली
Crime News: धमतरी शहर में हेरोइन जैसे महंगे नशे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। कोतवाली पुलिस ने पार्षद के बेटे सहित तीन लोगों को हेरोइन बेचने के मामले में गिरफ्तार किया है। शहर में हेरोइन बिक्री का यह चौथा मामला है।
धमतरी शहर में महंगे नशे का बढ़ता कारोबार चिंता का विषय है। सूत्रों के मुताबिक कई संभ्रांत परिवार के लोग भी इस नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं। एक आरोपी कांग्रेस पार्षद का पुत्र है। कोतवाली टीआई राजेश मरई ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि विंध्यवासिनी वार्ड के पास कुछ लोग पॉलीथिन में अवैध मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) रखकर बिक्री कर रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश दी।
यह भी पढ़ें

अननोन नंबर से आए कॉल तो हो जाएं सावधान! युवक से हुई 39 हजार की ठगी, प्रोडक्ट एजेंसी दिलाने का दिया झांसा

ये आरोपी गिरफ्तार

घेराबंदी कर नयापारा वार्ड बजरंग चौक धमतरी निवासी सूरज उर्फ श्रवण रजक (27) पिता गजानंद रजक, आमातालाब रोड निवासी लवली उर्फ अभिनव तिवारी (35) पिता विद्यासागर तिवारी और इंद्रानगर वार्ड निवासी राहुल निर्मलकर उर्फ सिंकु (26) पिता रोहित निर्मलकर के कब्जे से 1 ग्राम हेरोइन, 3 नग मोबाइल जब्त किया गया। 1 ग्राम हेरोइन की कीमत करीब 10000 हजार रूपए बताई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ धारा 21 (ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया है।

Hindi News / Dhamtari / कांग्रेस पार्षद के पुत्र समेत 3 लोग गुपचुप तरीके से कर रहे थे खतरनाक काम, अचानक जा पहुंची पुलिस, फिर… मची खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो