धमतरी शहर में महंगे नशे का बढ़ता कारोबार चिंता का विषय है। सूत्रों के मुताबिक कई संभ्रांत परिवार के लोग भी इस नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं। एक आरोपी कांग्रेस पार्षद का पुत्र है। कोतवाली टीआई राजेश मरई ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि विंध्यवासिनी वार्ड के पास कुछ लोग पॉलीथिन में अवैध मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) रखकर बिक्री कर रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश दी।
ये आरोपी गिरफ्तार
घेराबंदी कर नयापारा वार्ड बजरंग चौक धमतरी निवासी सूरज उर्फ श्रवण रजक (27) पिता गजानंद रजक, आमातालाब रोड निवासी लवली उर्फ अभिनव तिवारी (35) पिता विद्यासागर तिवारी और इंद्रानगर वार्ड निवासी राहुल निर्मलकर उर्फ सिंकु (26) पिता रोहित निर्मलकर के कब्जे से 1 ग्राम हेरोइन, 3 नग मोबाइल जब्त किया गया। 1 ग्राम हेरोइन की कीमत करीब 10000 हजार रूपए बताई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ धारा 21 (ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया है।