scriptप्रीबीएड और प्रीडीएलएड की दो पालियों में हुई परीक्षा, आधार कार्ड नहीं लाने वाले हुए वंचित.. | Pre-B.Ed and Pre-D.El.Ed exams held in two shifts | Patrika News
धमतरी

प्रीबीएड और प्रीडीएलएड की दो पालियों में हुई परीक्षा, आधार कार्ड नहीं लाने वाले हुए वंचित..

CG Pre B.Ed- Pre D.Ed Exam 2025: धमतरी जिले में व्यवसायिक शिक्षा मंडल द्वारा गुरूवार को धमतरी जिले में प्रीबीएड और प्रीडीएलएड की प्रवेश परीक्षा हुई।

धमतरीMay 23, 2025 / 12:21 pm

Shradha Jaiswal

प्रीबीएड और प्रीडीएलएड की दो पालियों में हुई परीक्षा (फोटो- AI)

प्रीबीएड और प्रीडीएलएड की दो पालियों में हुई परीक्षा (फोटो- AI)

CG Pre B.Ed- Pre D.Ed Exam 2025: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में व्यवसायिक शिक्षा मंडल द्वारा गुरूवार को धमतरी जिले में प्रीबीएड और प्रीडीएलएड की प्रवेश परीक्षा हुई। प्रथम पॉली में प्रीबीएड की परीक्षा हुई। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक चली। परीक्षा के लिए 23 केन्द्र बनाए गए थे। प्रथम पाली की परीक्षा दिलाने के लिए 5828 पंजीकृत पंजीकृत थे। इसमें 4006 से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिलाई।
वहीं 1846 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। अभ्यर्थी सोमेश देवांगन, नूतन साहू, उमाकांत सोनी ने बताया कि प्रश्न पत्र 100 अंक का था. वैकल्पिक आदर्श को हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिला। प्रश्न पत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति से भी प्रश्न पूछे गए थे। लगभग सभी प्रश्न सरल आए थे इसलिए प्रश्नों का वैकल्पिक उत्तर लिखने में कोई परेशानी नहीं हुई। द्वितीय पॉली में प्रीडीएलएड की प्रवेश परीक्षा हुई। परीक्षा दोपहर 2 से शाम 4:15 बजे तक चली।
ये भी पढ़ें: CG Pre B.Ed- Pre D.Ed: प्री बीएड और प्री डीएलएड के लिए अंतिम तारीख 25 अप्रैल, जल्दी करें आवेदन..

CG Pre B.Ed- Pre D.Ed Exam 2025: प्रीबीएड में 1846 और प्रीडीएलएड परीक्षा में 2446 रहे अनुपस्थित

परीक्षा के लिए 42 केन्द्र बनाए गए थे। परीक्षा के लिए 9674 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था। 7228 परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 2446 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश देने के पहले अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र, आधार कार्ड की जांच की गई। कुछ अभ्यर्थी आधार कार्ड लाना भूल गए थे, जिससे उन्हें केन्द्रों में प्रवेश नहीं मिला।
परीक्षा को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए उड़नदस्ता टीम गठित करने के साथ ही पुलिस बल की चाक-चौबंद व्यवस्था थी। परीक्षा समन्वयक पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार पाठक व नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर पवन प्रेमी को बनाया गया था।

इलेक्ट्रानिक डिवाइस लाने पर था प्रतिबंध

इधर दोनों पॉली की परीक्षा में मोबाईल एवं अन्य इलेक्ट्रिानिक उपकरण प्रतिबंधित किया गया था। केन्द्रों में प्रवेश देने के पूर्व केन्द्राध्यक्षों ने प्रत्येक छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र और आधार कार्ड में नाम पता और पिता का नाम मैच किया। इसके अलावा जांच-पड़ताल के बाद ही उन्हें केन्द्रों में प्रवेश दिया गया। परीक्षा के दौरान उड़नदस्ता दल ने औचक निरीक्षण किया। नकल का कोई भी प्रकरण सामने नहीं आया है।

Hindi News / Dhamtari / प्रीबीएड और प्रीडीएलएड की दो पालियों में हुई परीक्षा, आधार कार्ड नहीं लाने वाले हुए वंचित..

ट्रेंडिंग वीडियो