CG Vyapam 2025: 9674 परीक्षार्थी शामिल होंगे
परीक्षार्थी अपने साथ अपना प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, पेनकार्ड, पासपोर्ट आदि में से कोई एक फोटोयुक्त पहचान पत्र की ओरिजनल कॉपी परीक्षा केन्द्र में लेकर अवश्य आए अन्यथा परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केन्द्र में मोबाईल एवं अन्य इलेक्ट्रिानिक उपकरण प्रतिबंधित है।
सुबह 10 बजे एवं दोपहर 2 बजे के पश्चात किसी भी
परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति किसी भी दशा में नही दी जाएगी। उक्त परीक्षा के लिए डॉ विनोद कुमार पाठक समन्वयक एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा) पवन कुमार प्रेमी को नोडल अधिकारी बनाए गए है। परीक्षा संचालन के लिए समन्वयक केन्द्र पीजी महाविद्यालय, धमतरी एवं जिला नोडल अधिकारी व्दारा पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है।
इसके अलावा जिला प्रशासन व्दारा उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था उक्त केन्द्रों के लिए कर दी गई है।
परीक्षार्थियों को विशेष रूप से सूचित किया जाता है कि परीक्षा के एक दिन पूर्व अपनी परीक्षा केन्द्र को देख लेवें ताकि परीक्षा दिनांक को सही परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में शामिल हो सके।