scriptSawan 2025 Date: 11 जुलाई से शिव आराधना का महीना सावन शुरू, जानें सोमवार व्रत की डेट | Sawan 2025 Date: Know correct date of all Mondays of Shravas month | Patrika News
धमतरी

Sawan 2025 Date: 11 जुलाई से शिव आराधना का महीना सावन शुरू, जानें सोमवार व्रत की डेट

Sawan 2025 Date: हर साल शिव भक्तों को सावन के महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है। शास्त्रों के अनुसार सावन का महीना भगवान शिव को बहुत ही प्रिय महीना होता है।

धमतरीJul 07, 2025 / 11:26 am

Khyati Parihar

11 जुलाई से सावन माह शुरू (फोटो सोर्स- पत्रिका)

11 जुलाई से सावन माह शुरू (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Sawan 2025 Date: धमतरी के प्राचीन शिव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में सावन महोत्सव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। पंडित राजकुमार तिवारी ने बताया कि सावन महोत्सव आयुष्मान, सौभाग्य और प्रति योग में मनाया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक सावन सोमवार को विशेष योग बन रहे हैं। मान्यतानुसार इन शुभ संयोगों में भगवान आशुतोष की पूजा-अर्चना करने से श्रद्धालुओं को अभिष्ट फल की प्राप्ति होगी।
Sawan 2025 Date: 10 जुलाई को श्रीवेदव्यास महर्षि की जयंती को गुरूपूर्णिमा के रूप में मनाया जाएगा। 11 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है। इस साल सावन महीने में 4 सोमवार पड़ रहे हैं। पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ रहा है। इस दिन गजकेशरी योग और संकष्टी चतुर्थी है। दूसरा सोमवार 21 जुलाई को सर्वार्थ सिद्धी योग, अमृत सिद्धी योग और बुधादित्य योग में मनाया जाएगा। तीसरा सोमवार 28 जुलाई को रवि योग तथा चौथा सोमवार 4 अगस्त को सर्वार्थ सिद्धि योग में मनाया जाएगा।
रूद्री स्थित श्रीरूद्रेश्वर महादेव, शहर के अति प्राचीन बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में विशेष तैयारी की जा रही है। सावन महोत्सव को लेकर रूद्रेश्वर महादेव मंदिर की रंगाई-पुताई का काम भी शुरू हो गया है।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि श्रवण मास भगवान शिव का माह होता है। प्रत्येक सोमवार को मंदिर में रूद्रेश्वर महादेव का रूद्राभिषेक सहित महानदी के जल, दूध, दही समेत बेलपत्र से अभिषेक किया जाएगा। पश्चात सुंगधित फूलों से श्रृंगार किया जाएगा। आरती-पूजन के बाद मंदिर का पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोला जाएगा। इतवारी बाजार स्थित प्राचीन बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में भी तैयारी शुरू हो गई है।
मंदिर समिति से जुड़े गोपाल वाधवानी ने बताया कि बोलबम कांवरिया कल्याण संघ द्वारा सावन महीने में प्रत्येक सोमवार को रूद्री स्थित महानदी घाट पर सुबह 6.30 बजे गंगा माता की आरती की जाएगी। 11 जुलाई से श्री बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में शिव महापुराण कथा का भी आयोजन होगा। कथा वाचक पंडित हरिशरण वैष्णव (बनारस वाले) होंगे। कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

शहर में निकाली जाएगी कांवड़ यात्रा

बोलबम कांवरिया कल्याण संघ द्वारा इस साल भी प्रत्येक सोमवार को कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। बोलबम कांवरिया संघ से जुड़े मुकेश सुखवानी, देव फुटान, दाऊकृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार से कांवर यात्रा निकाली जाएगी। कांवड़ यात्री सर्वप्रथम महानदी में स्नान कर रूद्रेश्वर महादेव का जलाभिषेक करेंगे। इसके बाद कांवड़ यात्रा शुरू होगी। रूद्री से विंध्यवासिनी मंदिर रामबाग, सदर, घड़ी चौक होते हुए श्रीबूढ़ेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेेगी। इस दौरान शहर के सभी शिवालों में कांवड़ यात्री जलाभिषेक करेंगे। 7 अगस्त को दोपहर 3 बजे शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

Hindi News / Dhamtari / Sawan 2025 Date: 11 जुलाई से शिव आराधना का महीना सावन शुरू, जानें सोमवार व्रत की डेट

ट्रेंडिंग वीडियो