मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शव निकाल कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया। वहीं, मामले की जंच की जा रही है।हादसे में इनकी जान गई
-संदीप पिता खुमान उम्र 19 साल जाति भिलाला निवासी मुन्डला थाना धर्मपुरी।-अनुराग पिता जगदीश उम्र 22 साल जाति भील निवासी ग्राम मुन्डला थाना धर्मपुरी।
-मनीष पिता अभय उम्र 20 साल जाति भिलाला निवासी ग्राम मुन्डला थाना धर्मपुरी।
-रोहन पिता लखन उमर उम्र 19 साल जाति भील निवासी ग्राम मुन्डला थाना धर्मपुरी।