scriptभक्ति गीतों की प्रस्तुति से कलाकारों ने बांधा समां | Patrika News
धर्म-कर्म

भक्ति गीतों की प्रस्तुति से कलाकारों ने बांधा समां

आचार्य महाश्रमण के 52वें दीक्षा दिवस पर तेरापंथ युवक परिषद, यशवंतपुर की ओर से तेरापंथ सभा भवन, यशवंतपुर में आयोजित महाश्रमण अभिवंदना नामक भक्ति संध्या में कलाकारों ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति से सबको भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के मंत्रोच्चार से हुई। गायक देवेंद्र छाजेड़ एवं गुलाब बांठिया ने संगीतमय प्रस्तुति […]

बैंगलोरMay 13, 2025 / 08:38 pm

Bandana Kumari

आचार्य महाश्रमण के 52वें दीक्षा दिवस पर तेरापंथ युवक परिषद, यशवंतपुर की ओर से तेरापंथ सभा भवन, यशवंतपुर में आयोजित महाश्रमण अभिवंदना नामक भक्ति संध्या में कलाकारों ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति से सबको भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के मंत्रोच्चार से हुई।
गायक देवेंद्र छाजेड़ एवं गुलाब बांठिया ने संगीतमय प्रस्तुति से देर तक समां बांधे रखा। तेयुप सदस्य हितेश दक ने भी प्रस्तुति दी। तेयुप अध्यक्ष महावीर गन्ना ने स्वागत किया। गायकों का सम्मान किया गया ।इस मौके पर उपाध्यक्ष विक्रम पितलिया एवं मुकेश मुथा, मंत्री दिलीप पितलिया, सहमंत्री अभिषेक पोखरणा, भावेश कटारिया, तेरापंथ सभा अध्यक्ष सुरेश बरडिया, मंत्री अनिल दक, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष मीना दक, तेयुप टी. दासरहल्ली के अध्यक्ष कन्हैयालाल गांधी, मंत्री शुभम बाबेल आदि मौजूद थे। संचालन अभिषेक पोखरणा ने किया। संयोजक ऋषभ बरडिया ने आभार व्यक्त किया।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / भक्ति गीतों की प्रस्तुति से कलाकारों ने बांधा समां

ट्रेंडिंग वीडियो