scriptकेलादेवी मेला: बस स्टैंड से दौड़ रही 115 बस, सर्विस लेन हो रहा जाम | 115 bus running from bus stand, service lane getting jammed | Patrika News
धौलपुर

केलादेवी मेला: बस स्टैंड से दौड़ रही 115 बस, सर्विस लेन हो रहा जाम

चैत्र नवरात्रि शुरू होने से पहले ही रोडवेज प्रशासन ने कैलादेवी जाने वाले भक्तों के लिए प्रदेशभर से अलग-अलग बस स्टैंण्डों से करीब 350 बसों का संचालन शुरू किया है। ये रोडवेज बसें 15 अप्रेल तक चौबीस घंटे दौड़ लगाएंगी। यहां जिला मुख्यालय पर बसों को खड़ा करने के लिए पहले ही समस्या बनी हुई है और अब कैलादेवी जाने वाले ४९ बसों के लगातार स्टैण्ड से निकलने से यहां पर जाम के हालत बन रहे हैं।

धौलपुरMar 29, 2025 / 06:59 pm

Naresh

केलादेवी मेला: बस स्टैंड से दौड़ रही 115 बस, सर्विस लेन हो रहा जाम Keladevi fair: 115 buses running from the bus stand, service lane getting jammed
– कैलादेवी के लिए49 और रोडवेज व अनुबंधित की 65 बसों का हो रहा संचालन

– केन्द्रीय बस स्टंैड पर पार्किंग की नहीं सुविधा, वर्कशॉप पहले से ओवरलोड

धौलपुर. चैत्र नवरात्रि शुरू होने से पहले ही रोडवेज प्रशासन ने कैलादेवी जाने वाले भक्तों के लिए प्रदेशभर से अलग-अलग बस स्टैंण्डों से करीब 350 बसों का संचालन शुरू किया है। ये रोडवेज बसें 15 अप्रेल तक चौबीस घंटे दौड़ लगाएंगी। यहां जिला मुख्यालय पर बसों को खड़ा करने के लिए पहले ही समस्या बनी हुई है और अब कैलादेवी जाने वाले ४९ बसों के लगातार स्टैण्ड से निकलने से यहां पर जाम के हालत बन रहे हैं। सर्विस लेन किनारे बस स्टैण्ड होने से यहां दिनभर जाम की स्थिति बनी हुई है। इससे शहरवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, फुटओवर ब्रिज के नीचे यातायात पुलिस का प्वाइंट है लेकिन इसके बाद भी स्थिति बेकाबू हो रही है। उधर, रोडवेज प्रशासन का कहना है कि बसों के संचालन को लेकर जिला प्रशासन को पूर्व में अवगत कराया जा चुका है। वहीं, कैलादेवी के साथ सामान्य बसें भी स्टैण्ड से दौड़ रही हैं जिससे यहां यात्रियों को भी खासी दिक्कत आ रही है।
सर्विस लेन पर पल-पल लग रहा जामकेन्द्रीय बस स्टैड हाइवे संख्या 44 की सर्विस लेन से सटा हुआ है। वर्कशॉप से बस निकलने के बाद स्टैंड के प्लेटफार्म तक जाने तक ही स्थिति कई दफा बिगड़ जाती है। अब करौली के कैलादेवी मेला के चलते प्रदेश के अलग-अलग डिपो से बसों को मेला में लगाया गया है। इसमें धौलपुर स्टैंड से49 और बाड़ी से 26 बसें संचालित की जा रही है। स्टैंड पर छोटा होने से यहां पर आधा दर्जन बस ही एक दफा में खड़ी हो पाती हैं। साथ ही नई बस के लगगे और दूसरी के निकलने के दौरान यहां भारी असुविधा बनी हुई है। जिससे सर्विस लेन पर जाम लग रहा है।
इन शहरों से मिलेगी रोडवेज सेवाकैलादेवी दर्शन करने जाने वाले यात्रियों के लिए रोडवेज प्रशासन ने पूर्वी राजस्थान के कई जिलों से रोडवेज सेवाओं का संचालन शुरू कर दिया है। धौलपुर केन्द्रीय बस स्टैंड से 49, यूपी के आगरा शहर से122, बाड़ी से 26, हिण्डौन से 23, करौली, गंगापुरसिटी से 26, भरतपुर के लोहागढ़ डिपो से 10, भरतपुर डिपो, बालाजी मोड से 5 समेत अन्य स्थानों से बसों का संचालन शुरू किया गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ होने पर रोडवेज से करौली समेत अन्य स्थानों पर कुछ बसों को रिजर्व भी रखा गया है।
– रोडवेज प्रशासन से बसों के संचालन को लेकर वार्ता कर स्थिति को सुधारा जाएगा। बस एक साथ स्टैण्ड पर नहीं पहुंचे, इसको लेकर चर्चा की जाएगी। यातायात पुलिस सर्विस लेन पर जाम नहीं लगे, इस पर निगरानी रखेगी।
– आशुतोष चारण, यातायात प्रभारी शहर

– कैलादेवी मेला के लिए बसों का संचालन हो रहा है। ये बस चौबीस घंटे चलेंगी। हम स्टैण्ड पर बस खड़ा करते हैं लेकिन इस दौरान सर्विस लेन पर समस्या आती है। आसपास बड़ी संख्या में वाहन खड़े रहते हैं जिससे बसों को निकलने में दिक्कत आती है। परेशानी न हो इसके लिए हम स्टैण्ड पर निगाह बनाए हुए हैं।
– जगजीत सिंह, मुख्य प्रबंधक, रोडवेज धौलपुर

Hindi News / Dholpur / केलादेवी मेला: बस स्टैंड से दौड़ रही 115 बस, सर्विस लेन हो रहा जाम

ट्रेंडिंग वीडियो