scriptचचेरी बहन की विदाई करा वापस लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत | A young man returning after bidding farewell to his cousin died in a road accident | Patrika News
धौलपुर

चचेरी बहन की विदाई करा वापस लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग 11 बी स्थित सुनकई के समीप बीती रात्रि को बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक युवक चचेरी बहिन की विदाई कराने कांकरेट गांव में गया था। रात्रि को लौटते वक्त अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद युवक सड़क पर गिर गया. सड़क पर गिरने के कारण युवक अन्य वाहनों की चपेट में आ गया। जिसके कारण युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

धौलपुरMay 22, 2025 / 06:45 pm

Naresh

चचेरी बहन की विदाई करा वापस लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत A young man returning after bidding farewell to his cousin died in a road accident
-हैदराबाद से 20 दिन पहले ही लौटा था मृतक युवक, गांव में मचा कोहराम

dholpur, सरमथुरा. राष्ट्रीय राजमार्ग 11 बी स्थित सुनकई के समीप बीती रात्रि को बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक युवक चचेरी बहिन की विदाई कराने कांकरेट गांव में गया था। रात्रि को लौटते वक्त अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद युवक सड़क पर गिर गया. सड़क पर गिरने के कारण युवक अन्य वाहनों की चपेट में आ गया। जिसके कारण युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक युवक सरमथुरा के खैमरी गांव का निवासी था। सूचना मिलते ही आंगई थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मृतक युवक के शव को कब्जा में लेकर सामुदायिक अस्पताल सरमथुरा की मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक के मामा बदनसिंह मीणा ने बताया कि बुधवार-गुरुवार की रात्रि को 12 बजे करीब सुनकई के समीप उत्तम सिंह पुत्र शिवहरि उम्र 20 साल निवासी खैमरी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक के घायल होने के कारण अन्य वाहनों की चपेट में आ रहा। जिसके कारण युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक युवक का सरमथुरा अस्पताल में चिकित्सकों से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया हैं। मृतक के मामा ने बताया कि युवक गांव व परिवार के साथ चचेरी बहन की विदाई कराने समीप ही कांकरेट गांव में गया हुआ था। मृतक युवक हैदराबाद में मार्बल, ग्रेनाइट की फिटिंग का कार्य करता था। जो 20 दिन पहले ही लौटा था। सड़क हादसे में युवक की मौत होने के बाद गांव में कोहराम मच गया।

Hindi News / Dholpur / चचेरी बहन की विदाई करा वापस लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

ट्रेंडिंग वीडियो