scriptअग्रणी जिला बैंक में वाटर कूलर बंंद, गर्मी में पानी को तरसे ग्राहक | Water coolers closed in leading district bank, customers yearn for water in summer | Patrika News
धौलपुर

अग्रणी जिला बैंक में वाटर कूलर बंंद, गर्मी में पानी को तरसे ग्राहक

जिले की अग्रणी जिला बैंक पीएनबी की जिले में सर्वाधिक बैंक शाखाएं हैं और करोड़ों रुपए उपभोक्ताओं को ऋण बांटते हैं। साथ ही सिलाई मशीन से लेकर अन्य प्रशिक्षण महिलाओं को आरसेटी के माध्यम से सिखाते हैं। लेकिन प्रथम तल पर मौजूद धूलकोट ब्रांच में बैंक के ग्राहक बुधवार को पानी के लिए परेशान दिखे। ब्रांच में लगा वाटर कूलर एक तरफ पड़ा था। ग्राहक पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। बैंक में अंदर लगी नकदी जमा करने की मशीन बंद पड़ी थी और ग्राहक सुविधाओं के लिए परेशान दिखा। कई ग्राहक जो अपने साथ बच्चे लाए थे, वे परेशान होकर बाहर दुकानों से पाउच और बोतल खरीद उनकी प्यास बुझा रहे थे।

धौलपुरMay 22, 2025 / 06:36 pm

Naresh

अग्रणी जिला बैंक में वाटर कूलर बंंद, गर्मी में पानी को तरसे ग्राहक Water coolers are closed in leading district bank, customers yearn for water in summer
– मुख्य भवन के बाहर नहीं टिनशेड, खुले तप रहे वाहन

– नकदी जमा करने की मशीन भी पड़ी बंद…लिखा था असुविधा के लिए खेद

धौलपुर. जिले की अग्रणी जिला बैंक पीएनबी की जिले में सर्वाधिक बैंक शाखाएं हैं और करोड़ों रुपए उपभोक्ताओं को ऋण बांटते हैं। साथ ही सिलाई मशीन से लेकर अन्य प्रशिक्षण महिलाओं को आरसेटी के माध्यम से सिखाते हैं। लेकिन प्रथम तल पर मौजूद धूलकोट ब्रांच में बैंक के ग्राहक बुधवार को पानी के लिए परेशान दिखे। ब्रांच में लगा वाटर कूलर एक तरफ पड़ा था। ग्राहक पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। बैंक में अंदर लगी नकदी जमा करने की मशीन बंद पड़ी थी और ग्राहक सुविधाओं के लिए परेशान दिखा। कई ग्राहक जो अपने साथ बच्चे लाए थे, वे परेशान होकर बाहर दुकानों से पाउच और बोतल खरीद उनकी प्यास बुझा रहे थे।
हालांकि, बैंक में अंदर की तरफ भी शीतल पानी की व्यवस्था है लेकिन वह कार्मिकों के लिए और आम आदमी अंदर केबिन की तरफ जाने से कतराता है। केवल बड़े ग्राहक या फिर बैंक लॉकर्स वाले उपभोक्ता की बैंक मैनेजर के बगल वाले केबिन से होकर गुजरते हैं। अन्य ग्राहकों का कामकाज बाहर खिडक़ी पर होता है। बता दें कि इसी भवन में जिला अग्रणी बैंक पीएनबी का कार्यालय है।
हटाकर एक तरफ रखा वाटर कूलर

बुधवार को बैंक में ग्राहक पहुंचे तो कुछ पानी की तलाश में दिखे। जिस पर वाटर कूलर के पास पहुंचे तो वो अलग थलग पड़ा मिला। जिस पर ग्राहकों को मायूसी हाथ लगी। प्रचंड गर्मी में बैंक शाखा में कार्य से पहुंच रहे ग्राहक पानी का एक घूंट को उनकी नजर इधर-उधर तलाशती दिखी। बैंक में परिजनों के साथ आने वाले बच्चे और बुजुर्ग परेशान दिखे। अंदर एसी भी सही तरीके से कार्य करते नजर नहीं आया। नकदी जमा कने की मशीन बंद पड़ी थी, जिस पर लिखा था असुविधा के लिए खेद है।
चार दीवारी कराकर छोड़ा, टिनशेड तक नहीं

धूलकोट ब्रांच में बाहर की तरफ पार्किंग के लिए सुविधा है लेकिन चारदीवारी के अंदर कोई टिनशेड और छायादार पेड़ तक नहीं है। जहां ग्राहक अपना वाहन खड़ा कर सके। थोड़ी बहुत जगह बैंक में बगल में गैलरी में जहां जनरेटर रखा और कार्मिक अपने वाहन पहले ही खड़ा कर देते हैं। बैंक परिसर में घुसने पर नाली का डिजायन इतना अनोखा है कि ग्राहक का ध्यान नहीं गया तो वह वाहन समेत चोटिल हो सकता है। नाली लोहे के जाल से कवर नहीं होने से लोगों को अंदर-बाहर जाने में परेशानी उठानी पड़ती है।

Hindi News / Dholpur / अग्रणी जिला बैंक में वाटर कूलर बंंद, गर्मी में पानी को तरसे ग्राहक

ट्रेंडिंग वीडियो