जिले की अग्रणी जिला बैंक पीएनबी की जिले में सर्वाधिक बैंक शाखाएं हैं और करोड़ों रुपए उपभोक्ताओं को ऋण बांटते हैं। साथ ही सिलाई मशीन से लेकर अन्य प्रशिक्षण महिलाओं को आरसेटी के माध्यम से सिखाते हैं। लेकिन प्रथम तल पर मौजूद धूलकोट ब्रांच में बैंक के ग्राहक बुधवार को पानी के लिए परेशान दिखे। ब्रांच में लगा वाटर कूलर एक तरफ पड़ा था। ग्राहक पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। बैंक में अंदर लगी नकदी जमा करने की मशीन बंद पड़ी थी और ग्राहक सुविधाओं के लिए परेशान दिखा। कई ग्राहक जो अपने साथ बच्चे लाए थे, वे परेशान होकर बाहर दुकानों से पाउच और बोतल खरीद उनकी प्यास बुझा रहे थे।
धौलपुर•May 22, 2025 / 06:36 pm•
Naresh
Hindi News / Dholpur / अग्रणी जिला बैंक में वाटर कूलर बंंद, गर्मी में पानी को तरसे ग्राहक