– जिले के सैंपऊ थाने के गांव उमरारा के पास की घटना धौलपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 123 पर सैंपऊ थाना अंतर्गत गांव उमरारा के पास सोमवार सुबह बजरी लदे ट्रेक्टर-ट्रॉली सवार एक युवक पवन गुर्जर (21) संदिग्धावस्था में मौत हो गई। घटना को लेकर परिजनों ने बाद में अस्पताल में हंगामा किया और पुलिस ने पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया। पुराने जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी हाउस पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे बाड़ी विधायक जसवंत सिंह गुर्जर व अन्य समझाइश की, जिस पर मामला शांत हुआ और परिजन पोस्टमार्टम कराने पर राजी हुए। परिजनों ने पुलिस की डीएसटी (कोबरा) टीम पर पीछा कर ट्रेक्टर को रोक लिया। आरोप है कि इन्होंने लाठी-डंडों से मारपीट की, जिसमें गंभीर चोट पहुंचने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हाइवे संख्या 123 पर चंबल की अवैध बजरी लदी ट्रेक्टर-ट्रॉली सैंपऊ की तरफ जा रही थी। सूचना पर डीएसटी टीम ने पीछा किया। पुलिस ने यहां एक-दो ट्रेक्टर-ट्रॉली रोक ली। हाइवे पर गांव उमरारा के पास ट्रेक्टर-ट्रॉली सवार एक युवक की गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को जिला अस्पताल ले गए, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर लगने पर अस्पताल में परिजनों की भीड़ एकत्र हो गई और परिजनों ने डीएसटी टीम पर लाठी-डंडों से मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया। गुस्साएं परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। जिस पर बाड़ी विधायक गुर्जर पहुंचे। विधायक ने रेंज आईजी एवं एसपी सुमित मेहरड़ा से बात की, जिस पर उन्होंने प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने का भरोसा दिया। काफी समझाइश के बाद दोपहर में मृतक का पीएम हो सका। उधर, धौलपुर कोतताली के गांव चौकी का पुरा मौरोली निवासी मृतक के बड़े भाई नरेश पुत्र मुंशी गुर्जर ने सैंपऊ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें दो वाहनों में कोबरा टीम (डीएसटी पुलिस) के पीछा करने और उमरारा स्थित एक ढाबे के पास ट्रेक्टर-ट्रॉली को रोक कर उसके भाई पवन को उतार कर नाकाबपोश लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। उसने बचाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। वह डरकर मौके पर वाहन छोडकऱ भाग गया। पवन को बाद में अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।