धौलपुर. शहर सहित जिले में इन दिनों आधार कार्ड संशोधन का कार्य पिछले काफी समय से चल रहा है। लेकिन अभी भी हजारों ऐसे लोग हैं जिनका आधार कार्ड संशोधन नहीं हो पाया है। जिसको लेकर वह डाकघर के चक्कर लगा रहे हैं। हालांकि पोस्ट ऑफिस में प्रतिदिन 70 से 80 लोगों के नए आधार कार्ड से लेकर संशोधन किए जा रहे हैं। पर यह संख्या वहां उमड़ती भीड़ को देखते हुए नाकाफी है।
‘आधार’ कार्ड अब हर व्यक्ति की जरूरत बन चुका है। पहले जहां आधार का इस्तेमाल कुछ ही कार्यों के लिए किया जाता था लेकिन अब आधार कार्ड का इस्तेमाल छोटो से छोटे काम में भी हो रहा है। सरकारी कार्यों, प्राइवेट कार्यों से लेकर स्कूली बच्चों के कार्यों में भी आधार कार्ड जरूरी हो चुका है। जिस कारण ही धौलपुर प्रधान डाकघर सहित मण्डल के नौ उप डाकघरों में नवीन आधार कार्ड बवाने से लेकर संशोधन कराने वालों की लाइन लगी हुई है। वहीं शहर और जिला सहित धौलपुर मण्डल में ऐसे लोगों की संख्या भी कम नहीं है जिनके आधार कार्ड में अंकित विवरण में भारी खामियां हैं। जिनको दूसरी ओर अनेक लोग निवास स्थान बदल लेने के कारण पता परिवर्तन सहित जन्म तिथि अथवा नाम व पिता के नाम में सधार कराने के लिए ठोकरे खाने को मजबूर हैं।
धौलपुर में 4 हजार 981 कार्ड हुए अपडेट डाक विभाग के पिछले चार माह के आंकड़ों को देखें तो धौलपुर मण्डल भर में 35 हजार 369 लोग नया आधार कार्ड बनवाने या संशोधन कराने पहुंचे। इनमें से संशोधन कराने वालों की संख्या ज्यादा है। मण्डल भर में 7 हजार 747 लोगों ने जहां नया आधार कार्ड बनवाया तो 27 हजार 622 लोग आधार कार्ड संशोधन कराने पहुंचे। तो वहीं धौलपुर प्रधान डाकघर की बात करें तो दिसम्बर 2024 से लेकर 26 मार्च तक 4 हजार 981 लोग आधार कार्ड की समस्या लेकर आए। जिनमें 1 हजार 208 लोगों ने नया आधार कार्ड बनवाया तो 3 हजार 773 लोगों ने अपने आधार कार्ड में संशोधन कराया।
धौलपुर डाकघर में लगती सुबह से भीड़ प्राधिकरण ने केवल डाकघर और बैंकों को ही आधार कार्ड संबंधित कार्य दे रखा हैए जिस कारण धौलपुर प्रधान डाकघर में सुबह से ही आधार कार्ड संबंधित लोगों की भीड़ उमड़ रही है। विभाग ने डाकघर में केवल एक ही केन्द्र खोल रखा है जिसके चलते भीड़ होना लाजिमी है। अपने नम्बर आने लिए लोगों को भी इंतजार करना पड़ रहा है। और कई लोग बिना संशोधन कराए वापस लौट जाते हैं। हालांकि डाक विभाग का कहना है कि उनके यहां प्रतिदिन लगभग 70 से 80 लोगों के आधार कार्ड संबंधित कार्य हो रहे हैं। एक मशीन प्रधान डाकघर में लगा रखी है तो एक मशीन को कैम्प मोड में रखा गया है।
किन कार्यों के लिए प्रयोग होता आधार का आधार कार्ड 12 अंकों का यूनिक आईडी होता है। इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जारी करता है। जिसे यूआईडीएआई नियंत्रित करता है। इसमें व्यक्तिगत बायोमेट्रिक जुड़ा होता है। जिसका उपयोग बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी के आधार कार्ड बनाने जरूरी है। जब भी हम कोई फॉर्म भरते हैंए रेलवे, बस या फ्लाइट की टिकट बुक करते हैंए होटल की बुकिंग करवाते हैंए कोई प्रॉपर्टी बुक कर रहे हैंए आयकर रिटर्न फाइल करना होए बैंक खाता खुलवाते हैं या ऐसे ही अन्य काम करते हैं तो उसके लिए पहचान पत्र की आवश्यकता होती है।
धौलपुर मण्डल में संचालित आधार सेंटर प्रधान डाकघर धौलपुर, मनियां उप डाकघर, सैंपऊ उपडाकघर, बसई नवाब उपडाकघर, बाड़ी उपडाकघर, बसेड़ी उपडाकघर, रूपवास उपडाकघर, बयाना उपडाकघर, वैर उपडाकघर, सरमथुरा उपडाकघर, इसके अलावा बैंकों में भी आधार कार्ड किए जा रहे हैं।एक सेंटर कैंप मोड पर गांवों में चल रहा है
डाकघर में भीड़ उमडऩे की वजहें – सरकारी योजनाओं और परिषदीय स्कूलों के बच्चों के लिए आधार कार्ड जरूरी है। – स्कूली बच्चों के अपार आईडी से लेकर मिलनी वाली यूनिफॉर्म के लिए भी आधार जरूरी है।
– नए आधार कार्ड बनवाने या पुराने में बदलाव कराने के लिए लोग डाकघर आते हैं। – जिन बच्चों की उम्र पांच साल से ज़्यादा हो गई हैए उनके लिए आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कराना जरूरी है।
– राशन कार्ड की ई.केवाईसी का काम भी चल रहा है।पिछले कुछ माह से आधार कार्ड के कार्य में तेजी आई है। प्रधान डाकघर से प्रतिदिन 100 के आसपास नए कार्ड बनने और संशोधन हो रहे हैं। अभी यहां एक ही मशीन लगी हुई।
– रामकरण मीणा, अधीक्षक डाक विभाग धौलपुर