विषाक्त खाने से हुई मौत
उधर, मुकदमा दर्ज होने पर नामजद युवक परेशान था। पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय युवक अमन जाटव ने देर शाम विषाक्त खा लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया।परिजन बोले- जहरीली शराब पिलाकर हत्या
पुलिस ने बुधवार को मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजनों ने भी मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में आरोप है कि मोहल्ले के कुछ लोगों ने जहरीली शराब पिलाकर युवक की हत्या की है। एएसआई होरीलाल ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में युवक ने विषाक्त खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस फिलहाल उक्त घटनाक्रम की जांच करने में जुटी है।बेटे के DNA टेस्ट से अवैध संबंध की खुलने वाली थी पोल, सिपाही के प्रेम में फंसी टीचर ने IB अधिकारी की कराई हत्या
पुलिस का प्रेम प्रसंग से इनकार नहीं
किशोरी के खुदकुशी के बाद युवक ने देर शाम विषाक्त खा लिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई। मामले में प्रेम प्रसंग से इनकार नहीं है। किशोरी पक्ष की रिपोर्ट में म़ृतक युवक नामजद था। प्रकरण की जांच की जा रही है।-हरिनारायण मीणा, थाना प्रभारी कोतवाली धौलपुर