हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहने पीडि?त मोनू पुत्र सुमंत ने बताया कि वह मंगलवार को मकान की रजिस्ट्री लेने के लिए बाड़ी गए हुए थे। मंगलवार श्ह्यााम को उन्होंने अपने बच्चों से धौलपुर जाने के लिए बोला था। पीडि़त ने बच्चों से कहा कि सूना मकान हैं और सभी आभूषण और नकदी वहां रखे हैं। लेकिन दो बेटे तो बाड़ी ही रह गए और एक बेटा हाऊसिंग बोर्ड के मकान पर पहुंच गया। देर रात को तीसरी मंजिल पर सो रहा था। सुबह जब बेटा जगा तो सभी कमरों के ताले टूटे हुए मिले और सामान कमरों में बिखरा पड़ा था। यह देख उसके होश उड़ गए और परिजनों को सूचना दी।
ये सामान हुआ चोरी पीडि़त ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि घर में तीनों पुत्रवधुओं के जेवरात रखे हुए थे। चोरी के गए सामने में 11 सोने की अंगूठी, एक गले का हार, 4 चूड़ी, एक मंगलसूत्र, एक कॉलर, दो बृजवाल, 2 कुंडल, बाला 2, पेंडल 1, तोडिया चांदी की दो जोड़ी और करीब 32 हजार रुपए कैश थे।