scriptतीसरी मंजिल पर सोता रहा पुत्र, चोर ले उड़े 25 लाख के जेवरात | The son kept sleeping on the third floor, thieves stole jewelry worth 25 lakhs | Patrika News
धौलपुर

तीसरी मंजिल पर सोता रहा पुत्र, चोर ले उड़े 25 लाख के जेवरात

शहर में हाउसिंब बोर्ड कॉलोनी में मगलवार रात अज्ञात जने एक सूने मकान से लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर ले गए। चोरी हुए सोने-चांदी के आभूषणों की कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है। घटना के वक्त परिवार का एक सदस्य तीसरी मंजिल पर सो रहा था,

धौलपुरMay 14, 2025 / 07:47 pm

Naresh

तीसरी मंजिल पर सोता रहा पुत्र, चोर ले उड़े 25 लाख के जेवरात The son kept sleeping on the third floor, thieves stole jewelry worth 25 lakhs
– सुबह पुत्र के जगाने पर चोरी की जानकारी हुई

– शहर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की घटना

धौलपुर. शहर में हाउसिंब बोर्ड कॉलोनी में मगलवार रात अज्ञात जने एक सूने मकान से लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर ले गए। चोरी हुए सोने-चांदी के आभूषणों की कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है। घटना के वक्त परिवार का एक सदस्य तीसरी मंजिल पर सो रहा था, जिसे चोरी की घटना की जानकारी तक नहीं हुई। बुधवार को वारदात की जानकारी होने पर परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस टीम ने जांच की और एफएसएल बुलाकर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पीडि़त ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहने पीडि?त मोनू पुत्र सुमंत ने बताया कि वह मंगलवार को मकान की रजिस्ट्री लेने के लिए बाड़ी गए हुए थे। मंगलवार श्ह्यााम को उन्होंने अपने बच्चों से धौलपुर जाने के लिए बोला था। पीडि़त ने बच्चों से कहा कि सूना मकान हैं और सभी आभूषण और नकदी वहां रखे हैं। लेकिन दो बेटे तो बाड़ी ही रह गए और एक बेटा हाऊसिंग बोर्ड के मकान पर पहुंच गया। देर रात को तीसरी मंजिल पर सो रहा था। सुबह जब बेटा जगा तो सभी कमरों के ताले टूटे हुए मिले और सामान कमरों में बिखरा पड़ा था। यह देख उसके होश उड़ गए और परिजनों को सूचना दी।
ये सामान हुआ चोरी

पीडि़त ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि घर में तीनों पुत्रवधुओं के जेवरात रखे हुए थे। चोरी के गए सामने में 11 सोने की अंगूठी, एक गले का हार, 4 चूड़ी, एक मंगलसूत्र, एक कॉलर, दो बृजवाल, 2 कुंडल, बाला 2, पेंडल 1, तोडिया चांदी की दो जोड़ी और करीब 32 हजार रुपए कैश थे।

Hindi News / Dholpur / तीसरी मंजिल पर सोता रहा पुत्र, चोर ले उड़े 25 लाख के जेवरात

ट्रेंडिंग वीडियो