केन्द्रीय स्टैंड से संचालित होंगे बसें रोडवेज की बसें धौलपुर में केन्द्रीय बस स्टैंड से संचालित होंगी। हालांकि, अभी स्टेशन इलाके से बसों के संचालन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। हालांकि, गत वर्ष रोडवेज से बसों का संचालन स्टेशन के बाहर से किया था। इस दफा यहां निर्माण कार्य की वजह से फिलहाल संचालन को लेकर असमंजस की स्थिति है।
इन शहरों से मिलेगी रोडवेज सेवा कैलादेवी दर्शन करने जाने वाले यात्रियों के लिए रोडवेज प्रशासन ने पूर्वी राजस्थान के कई जिलों से रोडवेज सेवाओं का संचालन शुरू कर दिया है। धौलपुर केन्द्रीय बस स्टैंड से49, यूपी के आगरा शहर से 122 बाड़ी से 26, हिण्डौन से 23, करौली, गंगापुरसिटी से26, भरतपुर के लोहागढ़ डिपो से 10, भरतपुर डिपो, बालाजी मोड से 5समेत अन्य स्थानों से बसों का संचालन शुरू किया गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ होने पर रोडवेज से करौली समेत अन्य स्थानों पर कुछ बसों को रिजर्व भी रखा गया है।
बनाए चेक पोस्ट और मोबाइल वर्कशॉप रोडवेज प्रशासन ने बसों के बेहतर संचालन के लिए कई स्थानों पर वर्कशॉप बनाए हैं। साथ ही कुछ मोबाइल वर्कशॉप बनाए हैं जो बस के खराब होने की सूचना पर मौके पर पहुंच कर उसकी मरम्मत करेंगे। ये वर्कशॉप आगरा, बाड़ी-सरमथुरा के बीच, धौलपुर, भरतपुर, करौली और गंगापुरसिटी में बनाए हैं। साथ ही मुख्यालय से एक केन्द्रीय वर्कशॉप करौली में बनाया गया है जो सामान भी उपलब्ध करवाएगा। इसके अलावा बसों की जांच के लिए जगह-जगह चेक पोस्ट बनाए गए हैं।