धौलपुर के राजाखेड़ा उपखंड में चोरी की विद्युत से एसी चलाकर ठंडक में बैठना भारी पडने लगा है। विद्युत निगम ने ऐसे लोगों के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है और भारी जुर्माना ठोकना आरम्भ कर दिया है। जोनल चीफ अभियंता उमेश गुप्ता के आदेशानुसार अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार वर्मा और अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा के निर्देशन में सहायक अभियंता आनंद तिवारी, कनिष्ठ अभियंता मयंक मिश्रा, कनिष्ठ अभियंता ग्रामीण विशाल जायसवाल ने सोमवार को विद्युत चोरी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की।
एसी और अत्यधिक लोड लेने वाले उपकरणों को सर्च कर 15 वीसीआर मौके पर ही भर कर करीब 11.75 लाख का जुर्माना लगाया। सहायक अभियंता आनंद तिवारी ने मौके पर मौजूद लोगों से अपील की कि विद्युत चोरी न करें ये कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है, जिन लोगों ने अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं लिया है वे अपनी फाइल लगाएं। साथ ही जिन उपभोक्ताओं के बिल जमा नहीं हे वे तुरंत अपना बकाया बिल जमा करवाएं जिस से अनावश्यक कार्रवाई से होनी वाली परेशानी से बच सकें।
तिवारी ने बताया कि जल्द ही ड्रोन से बिजली चोरों को पकड़ा जाएगा और बिजली चोरी पकडऩे के लिए ततैया मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दिया गया है जल्द ही बहुत बड़ी-बड़ी विद्युत चोरी को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी साथ ही लोगों से कहा अगर किसी ने दूसरी बार चोरी की तो सीधे जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही तिवारी ने बताया कि अब तक 198 विद्युत चोरों के खिलाफ विद्युत थाने में एफ आईआर दर्ज कराई जा चुकी हैं, जिनसे पुलिस जुर्माना राशि वसूल रही है। आदतन विद्युत चोरों को अब जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में वरिष्ठ टेक्नीसियन अवधेश शर्मा, रमेश लोधा, लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजवीर सिंह, गोपाल कुशवाह, मनोज, जगदीश, भूदेव शर्मा, कृष्णा, चित्र सिंह, अनीश खां, डालचंद आदि कर्मचारी साथ रहे।
Hindi News / Dholpur / चोरी की बिजली से AC चलाना पड़ा महंगा… विभाग ने भरी 15 वीसीआर, पकड़ने के लिए ‘ततैया’ मुखबिर तंत्र एक्टिव