scriptकृषि उपज मंडी में दुकान के आगे दुकान… वसूल रहे किराया ! | Shops in front of shops in the agricultural produce market... charging rent! | Patrika News
धौलपुर

कृषि उपज मंडी में दुकान के आगे दुकान… वसूल रहे किराया !

धौलपुर. शहर की कृषि उपज मंडी में अलग ही खेल चल रहा है। यहां पर आवंटित दुकानों के आगे कोई ठकेल या फिर सब्जी विक्रेता दुकान (अस्थाई) दुकान और जमीन पर रख सब्जी इत्यादि बेच रहा है तो उसका बकायदा कुछ लोग किराया वसूल रहे हैं। इन लोगों से काफी समय से उगाही हो रही है। खास बात ये है कि कृषि उपज मंडी प्रशासन को इसकी खबर भी है, फिर थोड़ी जानकारी की लेकिन बिना जांच के ही मामले को बंद कर दिया। एक तरह से इन छिपे हुए उगाही करने वाले लोगों को खुली छूट मिल गई। इसी तरह मंडी में कई दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों को बढ़ाकर अतिक्रमण कर रखा है। लेकिन यहां भी कोई कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले बुलंद बने हुए हैं।

धौलपुरMay 12, 2025 / 06:48 pm

Naresh

कृषि उपज मंडी में दुकान के आगे दुकान... वसूल रहे किराया ! Shops in front of shops in the agricultural produce market... charging rent!
– जमीन पर सब्जी बेचने और हथठेले वालों से हो रही उगाही

– कृषि उपज मंडी प्रशासन की नाक के नीचे चल रही अलग व्यवस्था

धौलपुर. शहर की कृषि उपज मंडी में अलग ही खेल चल रहा है। यहां पर आवंटित दुकानों के आगे कोई ठकेल या फिर सब्जी विक्रेता दुकान (अस्थाई) दुकान और जमीन पर रख सब्जी इत्यादि बेच रहा है तो उसका बकायदा कुछ लोग किराया वसूल रहे हैं। इन लोगों से काफी समय से उगाही हो रही है। खास बात ये है कि कृषि उपज मंडी प्रशासन को इसकी खबर भी है, फिर थोड़ी जानकारी की लेकिन बिना जांच के ही मामले को बंद कर दिया। एक तरह से इन छिपे हुए उगाही करने वाले लोगों को खुली छूट मिल गई। इसी तरह मंडी में कई दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों को बढ़ाकर अतिक्रमण कर रखा है। लेकिन यहां भी कोई कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले बुलंद बने हुए हैं।
सब्जी व हथठेले वालों से वसूल रहे पैसे…

कृषि उपज मंडी में मुख्य गेट से ही ठेले और सब्जी विक्रेता अपनी दुकान लगाकर बैठे हैं। कई लोगों ने तो बकायदा मुख्य गेट पर जगह ही घेर रखी है। इसी तरह अंदर की तरफ भी दोनों तरफ सब्जी इत्यादि सामान बिक रहा है। यहां दुकानों के आगे लग रही अस्थाई दुकानदारों, हथठेले और जमीन पर रख प्रतिदिन सब्जी बेचने वाले दुकानदारों से अवैध तरीके से उगाही हो रही है। कई लोग तो महीने के हिसाब से बकायदा किराया दे रहे हैं। कुछ लोगों से प्रतिदिन हिसाब होता है। इस खेल की मंडी प्रशासन को जानकारी है लेकिन फिर भी अभी तक सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है।
दुकान से ज्यादा किया अतिक्रमण

कृषि उपज मंडी में पीछे की तरफ जिंस इत्यादि की खरीद होती है। यहां कई ब्लॉक में आवंटित दुकान से अधिक दबंगई के साथ अतिक्रमण कर रखा है। इससे मंडी की सूरत ही बिगड़ गई है। इस तरह के एक-दो नहीं कई अतिक्रमण यहां दिख जाएंगे। बकायदा टिनशेड लगा रखा है। फिर टिनशेड को कवर्ड करवा दिया और गेट लगा ताला लगा देते हैं। जबकि दुकान तो अंदर की तरफ है वो तो नजर ही नहीं आती है। मंडी में हो रही अतिक्रमण को लेकर कृषि उपज मंडी प्रशासन चुप्पी साध कर बैठा है।
मुख्य गेट पर अव्यवस्था, ट्रेक्टर-ट्रॉली घुसने में दिक्कत

कृषि मंडी गेट से अतिक्रमण शुरू हो जाता है। यहां गेट के दोनों तरफ हथठेले खड़े रहते हैं। जबकि मंडी में खरीद के बाद इन हथठेले वालों को निकल जाना चाहिए लेकिन काफी हथठेले वाले यहां पर ही खड़े होकर दुकान चला रहे हैं। मुख्य गेट के बाहर की कई हथ ठेले खड़े रहते हैं। जिससे बड़े वाहन जिसमें ट्रेक्टर-ट्रॉली में फसल लेकर आने वाले किसानों को अंदर घुसने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। बीच में हटाए लेकिन ये लोग फिर से जम गए।
एसडीएम ने स्थिति देखी, पर बात नहीं बढ़ी आगे

मंडी में अव्यवस्था को लेकर गत दिनों एसडीएम डॉ.साधना शर्मा व निहालगंज थाना प्रभारी ने निरीक्षण किया। जिस पर सब्जी विक्रेताओं को मंडी में ही पुराने सदर थाने के भवन के पास पहुंचाने का निर्णय हुआ। लेकिन अभी तक इस निर्णय पर कार्य शुरू नहीं हो पाया है। वहीं, कृषि मंडी प्रशासन इस निर्णय में खास रुचि नहीं ले रहा है। उसका कहना है कि पीछे दुकान पहुंचने पर बाहरी लोग भी आकर यहां दुकानें लगाएंगे और समस्या बढ़ जाएगी।
– मंडी गेट पर ठेला लगाकर सब्जी बेचने से समस्या आती है। कई दफा इन्हें हटा दिया और कांटे जब्त किए। लेकिन फिर भी ये आ जाते हैं। शिकायतें मिली थी कि दुकानों के आगे सब्जी बेचने पर अवैध रूप से पैसे ले रहे हैं। जिस पर पूछताछ की तो किसी भी सब्जी विक्रेता दुकानदारों ने शिकायत नहीं दी। चेतावना दी है कि किसी ने गलत तरीके से राशि वसूल की तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
– कैलाश मीणा, मंडी सचिव, कृषि उपज मंडी धौलपुर

Hindi News / Dholpur / कृषि उपज मंडी में दुकान के आगे दुकान… वसूल रहे किराया !

ट्रेंडिंग वीडियो