जानकारी के अनुसार राजौरा खुर्द निवासी रामकिशन जाटव ने अपनी पुत्री की शादी धौलपुर के रहने वाले युवक से की थी। जिसकी बारात 12 मई दिन को गांव पहुंची और विधि विधान के साथ उसकी शादी संपन्न हो गई। प्रशासन को सूचना मिली रामकिशन की लडक़ी नाबालिग है और उसकी मर्जी के खिलाफ शादी हो रही है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहीं, प्रशासन की टीम में गिरदावर विनोद पुरी, हल्का पटवारी सरिता बिश्नोई मौके पर पहुंचे। जिसकी भनक दूल्हा पक्ष के लोगों को लग गई। जिस पर दूल्हा दुल्हन को लेकर आनन-फानन में लेकर चला गया। मौके पर पहुंची प्रशासन टीम ने मामले की गहनता से जांच की तो परिवारी जनों ने पुत्री के दस्तावेज प्रशासन टीम के सामने पेश किए। जिनमे लडक़ी नाबालिग मिली। जिस पर प्रशासन टीम ने मौका पर्चा बनाकर लडक़ी के पिता रामकिशन को आगे से ऐसी गलती न करने के लिए पाबंद किया गया है।
राजौरा खुर्द में शादी कल ही संपन्न हो गई थी। हमें पुलिस से आज सूचना मिली। मैंने मौके पर गिरदावर व पटवारी को भेजा था। – नाहर सिंह, तहसीलदार सैपऊ