scriptबालिका की संदिग्धावस्था में मौत, खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप | Girl dies under suspicious circumstances, accused of abetting suicide | Patrika News
धौलपुर

बालिका की संदिग्धावस्था में मौत, खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप

शहर में कोतवाली थाना अंतर्गत पुराना शहर में फूटा दरवाजा इलाके में मंगलवार सुबह एक 15 वर्षीय बालिका की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। मृतका का शव फंदे पर लटका मिला। मृ़तका तनीषा पुत्री वीरू निवासी फूटा दरवाजा है।

धौलपुरMay 14, 2025 / 07:26 pm

Naresh

बालिका की संदिग्धावस्था में मौत, खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप Girl dies under suspicious circumstances, accused of abetting suicide
– परिजनों ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

धौलपुर. शहर में कोतवाली थाना अंतर्गत पुराना शहर में फूटा दरवाजा इलाके में मंगलवार सुबह एक 15 वर्षीय बालिका की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। मृतका का शव फंदे पर लटका मिला। मृ़तका तनीषा पुत्री वीरू निवासी फूटा दरवाजा है। घटना मंगलवार सुबह 10 बजे की है। लडक़ी की मां ममता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया है कि दो दिन पहले उनकी बेटी ने पड़ोसियों झम्मन और अमन को गाली-गलौज करने से मना किया था। इसी बात से नाराज होकर झम्मन ने तनीषा को तेजाब से जलाकर मार डालने की धमकी दी।
पीडिता की मां ममता ने बताया कि उनके पति नेपाल में मजदूरी करते हैं और वह अपने बच्चों के साथ अकेली रहती है। धमकियों से परेशान होकर तनीषा ने घर में फांसी लगा ली। मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव सौंप दिया है। रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
– नाबालिग के खुदकुशी का मामला है। मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें खुदकुशी के लिए उसकाने का आरोप है। मामले में जांच शुरू कर दी है।

– हरिनारायण मीणा, थाना प्रभारी कोतवाली धौलपुर

Hindi News / Dholpur / बालिका की संदिग्धावस्था में मौत, खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो