scriptसालों पुरानी लाइनें क्षतिग्रस्त, घरों में पहुंच रहा गंदा पानी | Years old pipelines are damaged, dirty water is reaching homes | Patrika News
धौलपुर

सालों पुरानी लाइनें क्षतिग्रस्त, घरों में पहुंच रहा गंदा पानी

जलदाय विभाग शहर में स्वच्छ पेयजल सप्लाई की बात करता है, मगर तस्वीर इसके उलट नजर आती है। क्योंकि शहर के कई क्षेत्रों के घरों में गंदा बदबूदार पानी आ रहा है। जो पीने लायक तो दूर नहाने योग्य भी नहीं है, लेकिन मजबूरीवश लोग इसका उपयोग कर रहे हैं। शिकायतों के बाद भी अभी तक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। जिससे लोगों में पीएचईडी विभाग के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है।

धौलपुरMay 21, 2025 / 07:25 pm

Naresh

सालों पुरानी लाइनें क्षतिग्रस्त, घरों में पहुंच रहा गंदा पानी Years old pipelines are damaged, dirty water is reaching homes
-बाडा हैदर साहब, गुरुद्वारा क्षेत्र, पुराना शहर में हो रही गंदे पानी की सप्लाई

-शिकायतों के बाद भी पीएचईडी की कार्यशैली में नहीं आ रहा सुधार

-मजबूरन लोग बाजार से पानी खरीदकर पी रहे
धौलपुर. जलदाय विभाग शहर में स्वच्छ पेयजल सप्लाई की बात करता है, मगर तस्वीर इसके उलट नजर आती है। क्योंकि शहर के कई क्षेत्रों के घरों में गंदा बदबूदार पानी आ रहा है। जो पीने लायक तो दूर नहाने योग्य भी नहीं है, लेकिन मजबूरीवश लोग इसका उपयोग कर रहे हैं। शिकायतों के बाद भी अभी तक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। जिससे लोगों में पीएचईडी विभाग के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है।
शहर में कोठी इलाके में बाडा हैदर साहब, गुरुद्वारा क्षेत्र के अशोक विहार कालोनी, भामतीपुरा, पुराना शहर के खिडक़ी मोहल्ला, सब्जी वाली गली, टाउन चौकी इलाका सहित शहर के कई क्षेत्रों में गंदा और बदबूदार पानी नलों में आ रहा है। लोगों ने बताया कि पानी का रंग हल्का पीला और दुर्गंधयुक्त है। लोगों का कहना है कि भूमिगत पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से सीवरेज का गंदा पानी लाइन के जरिए घरों में पहुंच रहा है। गंदे पानी की सप्लाई कई दिनों से हो रही है, जिससे वह परेशान हैं। नलों में आ रहे गंदे और बदबूदार पानी की समस्या अभी की नहीं है, पहले भी कई जगहों पर गंदा और बदबूदार पानी की समस्या सामने आ चुकी हैं। विगत पांच-छह माह पहले भी पुराना शहर में गंदे पानी की समस्या देखने को मिल चुकी है।
पुराना शहर में एक माह से बदबूदार पानी

पुराना शहर निवासी शिवनाराण गुप्ता, आशाराम, रामबाबू, रामस्वरूप गोयल, शिवम गर्ग, अशोक कुमार अग्रवाल, बाबूलाल सर्राफ और प्रशांत उपाध्याय ने बताया कि पिछले एक माह से उनके इलाके में गटर की बदबूदार पानी आ रहा है। जो पीने योग्य तो दूर नहाने धोने लायक भी नहीं है। पानी पीने युक्त नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को खासी समस्या आ रही है। जिस कारण लोग पीने का पानी मोल खरीदकर पीने को मजबूर हैं।
सालों पुराने पाइप लाइन समस्या का कारण

स्थानीय लोगों ने बताया कि नलों में आ रहे गंदे और बदबूदार पानी का प्रमुख कारण सालों पुरानी पाइन लाइनें हैं जो अब सडऩे के साथ जगह-जगह से लीकेज हो चुकी हैं। साथ ही यह पेयजल लाइन नालों और चेम्बरों में से होकर निकल रही हैं जिस कारण जब नल जाने की स्थिति में नालों का गंदा पानी रिसकर पाइप लाइनों में भर जाता है और जब नल आते हैं तो यही पानी घरों में पहुंच रहा है। हालांकि शहर के कई क्षेत्रों में नई पाइप लाइन भी बिछी हुई हैं।
अवैध कनेक्शनों से मिले निजात तो बने बात

जलदाय विभाग की लापरवाही और अनदेखी के कारण शहर भर में बिछी पाइप लाइन में अवैध कनेक्शनों की भरमार है साथ ही पाइप लाइन में जगह-जगह लीकेज भी बनी हुई हैं। इन लीकेजों से नालियों का गंदा पानी पाइप लाइन में प्रवेश कर जाता है जिसके कारण वार्डवासी यही गंदा बदबूदार पानी पीने के लिए मजबूर हो रहे हैं। वहीं गंदा बदबूदार पानी पीने से लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। जिससे कई गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।
नल आने के वक्त कटती लाइट

पुराना शहर वासियों को इन दिनों दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। एक ओर जहां नलों में गंदा पानी आ रही है तो वहीं विद्युत सप्लाई भी बार-बार बाधित हो रही है। पुराना शहर निवासियों ने बताया कि पांच-छह दिन से सुबह 6.30 पर प्रतिदिन लाइट काटी जा रही है और यही समय नलों के आने का होता है। लाइट नहीं होने की स्थिति में लोग पानी भी नहीं भर पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में लोगों ने पीएचईडी और डिस्कोम के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह दोनों विभाग बिल के नाम पर तो हर माह हमसे रुपए लिए जाते हैं लेकिन इसके एवज में हम लोगों को सिर्फ परेशानी ही मिल रही है।
– बाडा हैदर साहब इलाके में आ रहे गंदे पानी की शिकायत प्राप्त हुई है, जिसे जल्द ही दुरुस्त किया जा रहा है। साथ ही पुराना शहर और गुरुद्वारा क्षेत्र में आ रहे गंदे पानी की समस्या को भी जल्द ही हल किया जाएगा।
– प्रताप सिंह, सहायक अभियंता, पीएचईडी

Hindi News / Dholpur / सालों पुरानी लाइनें क्षतिग्रस्त, घरों में पहुंच रहा गंदा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो