scriptएमपी में यहां जेसीबी से हो रही खुदाई, अब तक जमीन से निकला करोड़ों का गांजा | MP NEWS team went to catch wanted hunters of wildlife confiscated ganja worth crores | Patrika News
डिंडोरी

एमपी में यहां जेसीबी से हो रही खुदाई, अब तक जमीन से निकला करोड़ों का गांजा

MP NEWS: वाइल्ड लाइफ के वांटेड शिकारियों को पकड़ने गई टीम को आरोपियों के घरों के नीचे छिपा मिला भारी मात्रा में गांजा।

डिंडोरीFeb 09, 2025 / 05:37 pm

Shailendra Sharma

DINDORI
MP NEWS: मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में वाइल्ड लाइफ के वांटेड शिकारियों को पकड़ने गई एसटीएफ, TSF और वन विभाग शहपुरा की टीम को भारी मात्रा में गांजे का जखीरा मिला है। आरोपितों ने अपने घरों के नीचे बड़ी मात्रा में गांजा छिपाया हुआ था जिसे जेसीबी से खुदाई करके जब्त किया जा रहा है। अब तक तीन करोड़ से अधिक का गांजा बरामद किया जा चुका है।
DINDORI NEWS
शहपुरा थाना इलाके के ग्राम पड़रिया धनगांव में तीन मोस्ट वांटेड आरोपियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर रविवार की सुबह जब एसटीएफ, TSF और वन विभाग की टीमें गांव में आरोपियों के घरों में पहुंची और सर्चिंग की तो यहां गांजे से भरे पैकेट्स मिलना शुरू हुए। धीरे-धीरे गांव के दूसरे घरों की तलाशी ली तो उनमें भी घरों के नीचे गांजा छिपा मिला है। जेसीबी बुलाकर खुदाई की जा रही है और लगातार गांजा मिल रहा है।

यह भी पढ़ें

जबलपुर-रायपुर के बीच 6 दिन दौडेगी वंदे भारत ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज !

DINDORI GANJA

सर्चिंग के दौरान देसी बम, शिकार के लिए उपयोग होने वाला फंदा सहित धारदार हथियार और आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की जा गई है। टीम ने 13 रेसर बाइक भी जब्त की हैं। थाना प्रभारी शिवलाल मरकाम की भूमिका संदिग्ध सामने आने पर पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच करने की बात भी कही है। बताया गया कि अभी भी जेसीबी से खुदाई चल रही है और 550 किलो से अधिक गांजा अब तक जब्त हो चुका है।

Hindi News / Dindori / एमपी में यहां जेसीबी से हो रही खुदाई, अब तक जमीन से निकला करोड़ों का गांजा

ट्रेंडिंग वीडियो