डूंगरपुर जिले के कुल 2737 सरकारी स्कूलों के लिए सरकार ने सात करोड़ 11 लाख 69 हजार 272 रुपए की कम्पोजिट स्कूल ग्रांट की राशि जारी की है। इसमें माध्यमिक शिक्षा के 453 राउमावि को 2 करोड़ 61 लाख 96 हजार 872 रुपए का बजट मिला है। वहीं, प्रारंभिक शिक्षा के 2284 स्कूलों को 4 करोड़ 49 लाख 72 हजार 400 रुपए की कम्पोजिट स्कूल ग्रांट स्वीकृत की है।
राजस्थान पत्रिका ने 19 मार्च को ‘स्कूलों पर चढ़ी उधारी, जेब हो गई है खाली’ शीर्षक से डूंगरपुर के अंक में समाचार प्रकाशित किया था। इसमें शिक्षण सत्र की शुरूआत में बंटने वाली राशि सत्र समाप्ति तक आधी भी नहीं देने से संस्थाप्रधानों को उधारी में काम चलाने को लेकर मामला प्रमुखता से उठाया था। विभाग ने देर ही सही पर आखिरकार नौ दिन बाद बजट जारी किया है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्ति के ठीक तीन दिन विभाग ने बजट जारी किया है। विभागीय अधिकारियों के दबाव के चलते संस्थाप्रधानों ने सिंगल नोडल एकाउंट (एसएनए) पोर्टल पर सर्वर डाउन की समस्या से जुझते हुए कुछ राशि व्यय भी की है। पर, इसके बाद अवकाश के चलते पोर्टल पर लोड बढऩे से राशि ट्रांसफर नहीं हो पाई है। ऐसे में सोमवार को भी दिन भर संस्थाप्रधान जुटे रहे। अगर राशि व्यय करने की तिथि में बढ़ोतरी नहीं होती है, तो बजट लैप्स हो जाएगा। शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि सरकार को सत्र की शुरूआत में ही बजट दे देना चाहिए तथा इस वर्ष 30 अप्रेल तक तिथि बढ़ानी चाहिए।