scriptRajasthan Accident : हाथों की मेहंदी का रंग उड़ने से पहले ही उठ गई अर्थी, चार दिन पहले हुआ था विवाह | Two cousins ​​died in a car accident in Dungarpur | Patrika News
डूंगरपुर

Rajasthan Accident : हाथों की मेहंदी का रंग उड़ने से पहले ही उठ गई अर्थी, चार दिन पहले हुआ था विवाह

डूंगरपुर शहर के नवाड़ेरा मार्ग पर सोमवार शाम को एक कार ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इससे दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई, वहीं एक अन्य घायल हो गया।

डूंगरपुरMar 11, 2025 / 05:11 pm

Kamlesh Sharma

car accident in Dungarpur
डूंगरपुर। शहर के नवाड़ेरा मार्ग पर सोमवार शाम को एक कार ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इससे दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई, वहीं एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार सुबह मृतक के बड़े भाई की रिपोर्ट पर शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा।
रिपोर्ट में खुमानपुरा दोवड़ा निवासी अनिल पुत्र शंकरलाल ननोमा ने बताया कि उसका छोटा भाई प्रवीण पुत्र शंकरलाल ननोमा ,चचेरे भाई सुभाष पुत्र रामचंद्र ननोमा व सुनील पुत्र महेश कटारा तीनों सोमवार को मोटर साइकिल से रिश्तेदार से मिलने बोरी गांव गए थे। जहां मिलकर शाम को वापस घर जा रहे थे। रास्ते में नवाडेरा के समीप पीछे से तेज गति से कार आई और मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इससे तीनों गंभीर घायल हो गए।
यह भी पढ़ें

बदला लेने के लिए की थी हत्या, कृत्रिम पैर से करता था गुमराह, शार्प शूटर गिरफ्तार

घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां पर चिकित्सक ने प्रवीण को मृत घोषित कर दिया और सुभाष को अंयत्र रेफर किया। परिजनों घायल को निजी वाहन से गुजरात के अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां पर उपचार के दौरान सुभाष की भी मौत हो गई। इस पर परिजन मंगलवार को शव लेकर जिला मुर्दाघर आए। यहां पर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया।

चार दिन पहले हुआ था विवाह

परिजनों ने बताया कि मृतक प्रवीण की शादी के बाद हाथों की मेंहदी का रंग भी नहीं उड़ा था, कि उससे पहले उसकी अर्थी उठ गई। प्रवीण का चार दिन पहले ही देवसोमनाथ में विवाह हुआ था। प्रवीण की शादी के बाद यह पहली होली थी। इससे पहले ही प्रवीण की मौत से होली की खुशियां गम में तब्दील हो गई।
यह भी वीडियो देखें

परिजनों ने बताया कि प्रवीण गुजरात में मजदूरी का काम करता था और वह दशामाता के बाद वापस गुजरात मजदूरी को जाने वाा था। वहीं, सुभाष अहमदबाद में होटल संचालक था। वह भी प्रवीण की शादी में आया था और उसकी भी सडक़ हादसे में मौत हो गई।

Hindi News / Dungarpur / Rajasthan Accident : हाथों की मेहंदी का रंग उड़ने से पहले ही उठ गई अर्थी, चार दिन पहले हुआ था विवाह

ट्रेंडिंग वीडियो