Bihar CHO Vacancy 2025: ये होनी चाहिए योग्यता
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के साथ कम्युनिटी हेल्थ में सर्टिफिकेट (CCH) या जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) के साथ CCH सर्टिफिकेट होनी चाहिए। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।CHO Vacancy 2025: ये है निर्धारित आयु सीमा
न्यूनतम आयु: 21 वर्ष (1 अप्रैल 2025 के अनुसार)अधिकतम आयु सीमा श्रेणी के अनुसार:
सामान्य/EWS (पुरुष): 37 वर्ष
पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (सभी): 40 वर्ष
सामान्य/EWS (महिला): 40 वर्ष
अनुसूचित जाति/जनजाति (सभी): 42 वर्ष
Bihar CHO Vacancy: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
सामान्य, पिछड़ा, अत्यंत पिछड़ा, EWS: 500 रूपयेSC/ST (केवल बिहार निवासी): 125रूपये
सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारें (बिहार निवासी): 125रूपये
बिहार के बाहर के सभी वर्गों के आवेदक: 500रूपये
दिव्यांग उम्मीदवार (40% या अधिक विकलांगता): 125रूपये