नीट में दो तरह के कटऑफ होते हैं (NEET Cut Off)
नीट यूजी में दो स्कोर महवत्वपूर्ण हैं। इन्हीं स्कोर के आधार पर मेडिकल कॉलेज (Medical College) में दाखिला मिलेगा। ये दो स्कोर हैं, क्वालिफाइंग कटऑफ और एडमिशन कटऑफ। क्वालिफाइंग कटऑफ (Qualifying Cut Off) न्यूनतम अंक है जो नीट परीक्षा पास करने और काउंसलिंग के लिए जरूरी है। वहीं एडमिशन कट-ऑफ (Admission Cut Off) कॉलेज का कटऑफ है जो सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए जरूरी है।
एनटीए निर्धारित करता है कटऑफ (NTA Decides MBBS Cut Off)
एनटीए न्यूनतम क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल निर्धारित करती है, जिसके मुताबिक MBBS के लिए सामान्य कैटेगरी के लिए 50वां पर्सेंटाइल जरूरी है। वहीं जनरल कैटेगरी का स्कोर रेंज 720 में से 720 से 164 होना चाहिए। वहीं OBC, SC, और ST श्रेणियों के लिए 40वां परसेंटाइल आवश्यक है, जिसका स्कोर रेंज 720 में से 163 से 129 के बीच होना चाहिए। सामान्य-PH (Persons with Disabilities) श्रेणी के लिए 45वां परसेंटाइल आवश्यक है, जिसका स्कोर रेंज 720 में से 163 से 146 के बीच होना चाहिए। SC, ST, और OBC-PH श्रेणियों के लिए 40वां परसेंटाइल आवश्यक है, जिसका स्कोर रेंज 720 में से 145 से 129 के बीच होना चाहिए। इन टॉप कॉलेज का कटऑफ देखें (Top Medical College Cut Off)
- AIIMS- 710 या उससे अधिक का स्कोर
- JIPMER- 710 या उससे अधिक का स्कोर
- MAMC- 710 या उससे अधिक का स्कोर
अन्य सरकारी कॉलेज में दाखिला पाने के लिए 700 का स्कोर जरूरी है वो भी 15% अखिल भारतीय कोटा के तहत। वहीं राज्य कोटा (85%) के लिए सामान्य श्रेणी में 600 से 650 स्कोर आवश्यक है। OBC श्रेणी के लिए 590 से 650 स्कोर की आवश्यकता है। एससी और एसटी के लिए 590 का स्कोर लाना जरूरी है।
23 लाख छात्रों ने किया आवेदन (23 Lakhs Students Have Applied for NEET UG 2025)
इस साल करीब 23 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा 4 मई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर दिया गया है। वहीं अब एडमिट कार्ड की बारी है। जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे। नीट संबंधित किसी भी तरह के आधिकारिक अपडेट के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट देखें।