scriptBihar Home Guard Admit Card 2025: बिहार होमगार्ड फिजिकल का एडमिट कार्ड आज से ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड | Bihar Home Guard Admit Card 2025 download admit card of Bihar Home Guard Physical from today onlinebhg.bihar.gov.in | Patrika News
शिक्षा

Bihar Home Guard Admit Card 2025: बिहार होमगार्ड फिजिकल का एडमिट कार्ड आज से ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

Bihar HomeGuard: जानकारी के मुताबिक शारीरिक परीक्षण की प्रक्रिया 30 अप्रैल 2025 से प्रारंभ हो सकती है। पूर्व में जारी एक सूचना में कहा गया था कि चयन प्रक्रिया 30 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी और चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।

पटनाApr 24, 2025 / 10:20 am

Anurag Animesh

Bihar Home Guard Admit Card 2025

Bihar Home Guard Admit Card 2025

Bihar Home Guard Vacancy 2025: बिहार होमगार्ड में 15,000 पदों की भर्ती के लिए होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Test) के एडमिट कार्ड आज, 24 अप्रैल 2025 से जारी किए जा रहे हैं। भोजपुर, मुंगेर, लखीसराय, दरभंगा और पूर्णिया जिलों के अभ्यर्थी आधिकारिक पोर्टल onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अन्य जिलों के उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और परीक्षा से संबंधित विवरण समय से वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

संबंधित खबरें

Bihar Home Guard Exam Date: संभावित परीक्षा तिथि


जानकारी के मुताबिक शारीरिक परीक्षण की प्रक्रिया 30 अप्रैल 2025 से प्रारंभ हो सकती है। पूर्व में जारी एक सूचना में कहा गया था कि चयन प्रक्रिया 30 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी और चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
यह खबर भी पढ़ें:- BPSC मुख्य परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का अहम आदेश, एग्जाम रद्द करने की याचिका पर दिया फैसला

Bihar Home Guard Admit Card 2025: ऐसे कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड


एडमिट कार्ड के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाएं।

‘Bihar Home Guard Physical Admit Card 2025’ के लिंक पर क्लिक करें (लिंक सक्रिय होने पर)।


उसके बाद अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।


विवरण भरने के बाद ‘सब्मिट’ बटन दबाएं।

इसके बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट कर लें।

Bihar Home Guard: शारीरिक परीक्षा का स्वरूप


यह परीक्षा जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी और कुल 15 अंकों की होगी। पहले चरण में अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद दौड़ आयोजित की जाएगी। निर्धारित समयसीमा में दौड़ पूरी न कर पाने वाले उम्मीदवार चयन से बाहर कर दिए जाएंगे। दौड़ में सफल अभ्यर्थियों की ऊंचाई और सीने की माप ली जाएगी। यदि कोई उम्मीदवार निर्धारित मानकों पर खरा नहीं उतरता है, तो वह अगले चरण के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। विशेष ध्यान दें कि फिजिकल टेस्ट के लिए निर्धारित तारीख और समय पर उपस्थित न होने वाले उम्मीदवारों को दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।

Hindi News / Education News / Bihar Home Guard Admit Card 2025: बिहार होमगार्ड फिजिकल का एडमिट कार्ड आज से ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो