GDS Vacancy 2025: ये होनी चाहिए योग्यता
इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। साथ ही भाषा का ज्ञान होना भी जरुरी है। जिस राज्य से आवेदन किया जा रहा है, वहां की स्थानीय भाषा में उम्मीदवार का मजबूत होना जरुरी है। इसके अलावा उम्मीदवार का यह भाषा 10वीं तक पढ़ा होना चाहिए। इस भर्ती के माध्यम स 21 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। GDS Vacancy 2025Gramin Dak Sevak: ये है उम्र सीमा
शैक्षणिक योग्यता के अलावा आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र: 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 3 मार्च 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इन पदों के लिए सैलरी की बात करें तो ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) के लिए ₹12,000-₹29,380 प्रति माह और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM)/डाक सेवक के लिए ₹10,000-₹24,470 प्रति माह वेतन दिया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी।