JEE Main 2025 Result: ऐसे चेक करें परिणाम
रिजल्ट के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद सामने एक अलग विंडो खुल सामने आ जाएगी।
इसके बाद मांगे गए जरुरी डिटेल्स को भरें और फिर सबमिट कर दें।
इतना करते ही आपके सामने आपका जेईई मेन 2025 सेशन 1 का रिजल्ट खुल जाएगा।
JEE Main 2025 Result: इन सभी छात्रों को मिले 100 परसेंटाइल
जेईई मेन रिजल्ट में कुल 14 छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है। जिसमें आयुष सिंघल-राजस्थान, कुशाग्र गुप्गुता-कर्नाटक, दक्ष – दिल्ली (एनसीटी), हर्षझा दिल्ली (एनसीटी), रजित गुप्गुता राजस्थान, श्रेयस लोहिया-उत्तर प्रदेश, सक्षम जिंदल-राजस्थान, सौरव – उत्तर प्रदेश के नाम शामिल हैं। इसके अलावा विशाद जैन – महाराष्ट्र, अर्णव सिंह-राजस्थान, शिवेन विकास तोषनीवाल-गुजरात, साई मनोग्ना गुथिगु कोंडा – आंध्र प्रदेश, एस.एम. प्रकाश बेहरा – राजस्थान, बानी ब्रता माजी-तेलंगान का भी नाम शामिल है।