scriptJEE Main 2025 Result: जेईई मेन का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे चेक करें परिणाम | JEE Main 2025 Result JEE Main result released check on jeemain.nta.ac.in | Patrika News
शिक्षा

JEE Main 2025 Result: जेईई मेन का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे चेक करें परिणाम

JEE Main 2025 Result: रिजल्ट PDF फॉर्मेट में स्टूडेंट्स के लिए आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध है। स्कोरकार्ड पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरी पड़ेगी।

भारतFeb 11, 2025 / 05:56 pm

Anurag Animesh

JEE Main 2025 Result

JEE Main 2025 Result

JEE Main 2025 Result: Joint Entrance Examination (JEE) Main जनवरी सेशन 2025 का रिजल्ट jeemain.nta.ac.in पर जारी हो गया है। जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट PDF फॉर्मेट में स्टूडेंट्स के लिए आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध है। स्कोरकार्ड पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरी पड़ेगी।

JEE Main 2025 Result: ऐसे चेक करें परिणाम


रिजल्ट के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।


इसके बाद रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।


इसके बाद सामने एक अलग विंडो खुल सामने आ जाएगी।

इसके बाद मांगे गए जरुरी डिटेल्स को भरें और फिर सबमिट कर दें।


इतना करते ही आपके सामने आपका जेईई मेन 2025 सेशन 1 का रिजल्ट खुल जाएगा।

JEE Main 2025 Result: इन सभी छात्रों को मिले 100 परसेंटाइल


जेईई मेन रिजल्ट में कुल 14 छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है। जिसमें आयुष सिंघल-राजस्थान, कुशाग्र गुप्गुता-कर्नाटक, दक्ष – दिल्ली (एनसीटी), हर्षझा दिल्ली (एनसीटी), रजित गुप्गुता राजस्थान, श्रेयस लोहिया-उत्तर प्रदेश, सक्षम जिंदल-राजस्थान, सौरव – उत्तर प्रदेश के नाम शामिल हैं। इसके अलावा विशाद जैन – महाराष्ट्र, अर्णव सिंह-राजस्थान, शिवेन विकास तोषनीवाल-गुजरात, साई मनोग्ना गुथिगु कोंडा – आंध्र प्रदेश, एस.एम. प्रकाश बेहरा – राजस्थान, बानी ब्रता माजी-तेलंगान का भी नाम शामिल है।

Hindi News / Education News / JEE Main 2025 Result: जेईई मेन का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे चेक करें परिणाम

ट्रेंडिंग वीडियो