scriptSuccess Story Kavita Kiran: चोरी-चुपके बेटी करती रही तैयारी, UPSC Result आया तो माता-पिता को लगा Shock | Success Story Kavita Kiran Rank AIR 586th surprises her family with UPSC CSE 2024 result | Patrika News
शिक्षा

Success Story Kavita Kiran: चोरी-चुपके बेटी करती रही तैयारी, UPSC Result आया तो माता-पिता को लगा Shock

Success Story Kavita Kiran: कविता किरण की कहानी काफी दिलचस्प है। कविता के रिजल्ट के बारे में उनके माता पिता को भी नहीं पता था। उन्होंने बिना किसी को बताए यूपीएससी की परीक्षा दी थी। आइए, जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी-

भारतMay 04, 2025 / 06:48 pm

Shambhavi Shivani

Success Story Kavita Kiran
Success Story Kavita Kiran: हाल ही में यूपीएससी सीएसई का रिजल्ट (UPSC CSE 2024 Result) जारी किया गया, जिसमें प्रयागराज की शक्ति दुबे ने प्रथम रैंक हासिल किया। इस बार के रिजल्ट में पहले पांच टॉपर में तीन लड़कियां रहीं। वहीं अन्य जिला और राज्य की लड़कियों ने भी यूपीएससी में सफलता हासिल करके न सिर्फ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया बल्कि पूरे गांव, जिला व राज्य का भी नाम किया। ऐसी ही एक मेधावी छात्रा हैं यूपी की कविता किरण। कविता किरण की सक्सेस स्टोरी (Success Story) काफी दिलचस्प है। कविता के रिजल्ट के बारे में उनके माता पिता को भी नहीं पता था। 

संबंधित खबरें

कविता किरण की सफलता की कहानी (Success Story Kavita Kiran)

दरअसल, कविता ने घर वालों को बताए बिना UPSC CSE 2024 परीक्षा दी थी। ऐसे में जब रिजल्ट आया और उन्होंने 586वीं रैंक हासिल की तो घर वाले चौंक गए। रैंक भले ही 586 रही हो लेकिन घर वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कविता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की रहने वाली हैं। उनके पिता पेशे से वकील हैं। कविता का छोटे भाई अभी सुप्रीम कोर्ट से वकालत कर रहे हैं। 
यह भी पढ़ें

 UGC NET 2025: यूजीसी नेट के लिए आवेदन की अंतिम तारीख है नजदीक, जानिए सभी कैटेगरी के लिए क्या है आवेदन शुल्क

कहां से हुई पढ़ाई-लिखाई 

कविता की शुरुआती पढ़ाई मऊ से हुई। बाद में 12वीं की पढ़ाई के लिए कविता ने दिल्ली के वसंत कुंज स्थित डीपीएस में दाखिला लिया। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। कविता किरण के कदम यहीं नहीं रुके। उन्होंने स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पीजी की डिग्री हासिल की और मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज से भी पढ़ाई की। उच्च शिक्षा और डिग्री हासिल करने का ये सिलसिला चलता रहा और कविता ने JRF और नेट परीक्षा पास करके जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से शोध शुरू कर दिया। 
यह भी पढ़ें

भारत में सबसे सस्ता कहां है इंजीनियरिंग कॉलेज | BTech College

2022 में दिया पहला प्रयास 

कविता ने 2022 में यूपीएससी का पहला अटेंप्ट दिया था। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत करके एक बार फिर परीक्षा में बैठी। इस बार उनके हाथ सफलता लग गई और 586वीं रैंक के साथ यूपीएससी सीएसई परीक्षा में पास हो गईं। 

Hindi News / Education News / Success Story Kavita Kiran: चोरी-चुपके बेटी करती रही तैयारी, UPSC Result आया तो माता-पिता को लगा Shock

ट्रेंडिंग वीडियो