scriptSuccess Story: कौन हैं Sujata Chaturvedi, UPSC ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, जानिए बैच, कैडर और एजुकेशनल बैकग्राउंड | Sujata Chaturvedi Success Story Appointed as UPSC New Member Know Education | Patrika News
शिक्षा

Success Story: कौन हैं Sujata Chaturvedi, UPSC ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, जानिए बैच, कैडर और एजुकेशनल बैकग्राउंड

UPSC New Member Sujata Chaturvedi Success Story: सुजाता चतुर्वेदी 1989 के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने अपने करियर में राज्य सरकार और केंद्र सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवा दी है।

भारतMay 03, 2025 / 04:27 pm

Shambhavi Shivani

Sujata Chaturvedi Success Story
UPSC New Member Sujata Chaturvedi Success Story: सुजाता चतुर्वेदी 1989 बैच की IAS अधिकारी हैं। महज दो महीने में वे रिटायर होने वाली थीं। लेकिन रिटायरमेंट से ठीक पहले भारत सरकार ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सुजाता चतुर्वेदी की नियुक्ति यूपीएससी के नए सदस्य के रूप में हुई है। आइए, जानते हैं उनका एजुकेशनल बैकग्राउंड और उनकी खासियत- 

संबंधित खबरें

1989 बैच की हैं IAS

सुजाता चतुर्वेदी 1989 के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने अपने करियर में राज्य सरकार और केंद्र सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवा दी है। यूपीएससी का सदस्य बनने से पहले खेल सचिव (नई दिल्ली) के रूप में अपनी सेवा दे रही थीं। 

बिहार कैडर मिला

यूपीएससी सीएसई की परीक्षा पास करने के बाद सुजाता चतुर्वेदी को बिहार कैडर मिला था। उन्होंने बिहार में वित्त विभाग में प्रधान सचिव, वाणिज्यिक कर आयुक्त, वित्त विभाग में सचिव तथा शहरी विकास विभाग में उपाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवा दी थी। 
यह भी पढ़ें

UPSC Success Story: टॉपर Shakti Dubey से आगे निकली बिहार की ये बेटी, यूपीएससी में हासिल किए इतने मार्क्स, IIMC से ली है पत्रकारिता की डिग्री

एक साथ 4 भाषाओं की हैं जानकार, एक में तो डिप्लोमा भी किया

सुजाता चतुर्वेदी ने नागपुर विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में बीए और इतिहास में एमए की डिग्री हासिल की है। इसके बाद उन्होंने लोक प्रशासन में एम.फिल की डिग्री भी हासिल की। साथ ही रूषी भाषा में डिप्लोमा किया। वे एक साथ कई भाषाओं की जानकार हैं, जिनमें हिंदी, मराठी, ऊर्दू, रूसी शामिल हैं। 

राज्य में इन पदों पर दी सेवा 

  • वित्त विभाग में प्रधान सचिव
  • वाणिज्यि का कर आयुक्त
  • वित्त विभाग की सचिव
  • शहरी विकास विभाग की उपाध्यक्ष 

केंद्र में इन पदों पर दी सेवा 

  • युवा कार्यक्रम और खेल सचिव
  • डीओपीटी में अपर सचिव
  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण में क्षेत्रीय उप महानिदेशक 
यह भी पढ़ें

अगले साल आप भी पाना चाहते हैं बोर्ड परीक्षा में सफलता, अपनाएं ये टिप्स | Exam Tips

खेल विभाग में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

सुजाता चतुर्वेदी ने खेल विभाग के सचिव के रूप में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, जिनसे खेल का समग्र विकास हुआ है। इनमें से प्रमुख है वार्षिक खेलो इंडिया गेम्स की मेजबानी, फिडे शतरंज ओलंपियाड, फीका अंडर 17 महिला विश्व कप, एक राष्ट्रीय खले भंडार प्रणाली का कार्यान्वयन आदि।

यूपीएससी में होते हैं इतने सदस्य 

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपीएससी में सदस्य की नियुक्ति संविधान के अनुच्छेद 316 (2) के अनुसार की जाती है। यूपीएससी में अधिकतम 10 सदस्य हो सकते हैं। पूरी टीम की अध्यक्षता यूपीएससी का अध्यक्ष करता है। वर्तमान समय में यूपीएससी की अध्यक्ष प्रीति सूदन हैं।

Hindi News / Education News / Success Story: कौन हैं Sujata Chaturvedi, UPSC ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, जानिए बैच, कैडर और एजुकेशनल बैकग्राउंड

ट्रेंडिंग वीडियो