26 फरवरी को महाशिवरात्रि
उत्तर प्रदेश में धूमधाम से मनाई जायेगी। इस दिन भोले बाबा की बारात धूमधाम से निकाली जाती है। जिसमें सैकड़ो की संख्या में झांकियां शामिल होती हैं। भूत प्रेत से लेकर भोले बाबा के सभी गण बारात में शामिल होते हैं। हाथी, घोड़ा, पालकी के साथ बारात निकलती है। बड़े पैमाने पर भंडारे का भी आयोजन किया जाता है। बारातियों का स्वागत में कोई कमी नहीं रखी जाती है। ठंडाई से लेकर पूरी, सब्जी, मिठाई, फल, शरबत सभी कुछ होता है।
महाशिवरात्रि पर सार्वजनिक अवकाश
इस वर्ष महाशिवरात्रि 26 फरवरी दिन बुधवार को है। प्रदेश सरकार ने सरकारी छुट्टी की घोषणा की है। इस दिन सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की अवकाश तालिका में भी 26 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश है बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित सभी विद्यालय मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालय में अवकाश रहेगा। बैंकों, और भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखाओं में भी छुट्टी रहेगी।