उत्तर प्रदेश के इटावा पहुंचे मंत्री संजय निषाद ने कहा कि बच्चा जब रोता है, चिल्लाता है तभी मां दूध पिलाती है। ऐसे ही सरकार माई-बाप होती है। जिसके पास घर द्वार नहीं है, पीड़ित है, परेशान है, पिछले 70 साल से उन्हें पव्वा पिलाकर शांत रखा जा रहा है। उसके पास ना तो शिक्षा है, स्वास्थ्य है ना रोजगार है। सब छीन लिया गया। ऐसे लोगों के लिए निषाद पार्टी आवाज बनकर आई है। ऐसे लोगों को जानकारी दी जाएगी कि उनके अधिकारों, आरक्षण को छीनने वाला कौन है? ऐसे विभीषण और जयचंदों से दूरी बनाना होगा।
सोच बदलने के लिए संवैधानिक यात्रा
डॉ संजय निषाद ने कहा कि सोच बदलने के लिए यह संवैधानिक यात्रा निकाली गई है। इस संबंध में उन्होंने एक किताब भी लिखी है। हमारी सरकार ने ऐसे लोगों को उनके अधिकार दे रही है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भी जय निषाद बोलते हैं। संविधान में 10 प्रतिशत आरक्षण अपर कास्ट और 33 प्रतिशतआरक्षण महिलाओं को मिला हुआ है। यह मांगने के बाद ही मिला है।
निषाद समाज के गॉडफादर
डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि मुलायम सिंह यादव को पॉलिटिकल गॉडफादर ऑफ मिल्कमैन, काशीराम को भी उपाधि मिली है। ऐसे में जब उन्हें गॉडफादर ऑफ निषाद मेन की उपाधि उन्हें मिली है तो उनकी भी जिम्मेदारी बनती है कि उन्हें इस उनके अधिकारों के विषय में बताया जाए।
कुंभ की घटना की जांच हो रही है
कुंभ में हुई घटना को लेकर डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि यहां पर देश-विदेश से अनलिमिटेड लोग आ रहे हैं जो घटना हुई है उसे वालों दुखी है और इस बात का प्रयास किया जा रहा है कि इस तरह की घटनाएं भविष्य में ना हो। इसकी जांच भी की जा रही है। विपक्ष के पास नकारात्मक सोच बयान बाजी के अलावा कुछ भी नहीं है।
सपा सांसद अफजाल अंसारी और अखिलेश यादव पर भी बोले
डॉ संजय निषाद ने कहा कि यह लोग सुबह शाम का नमाज किस लिए करते हैं? अगले जन्म में उनके साथ अच्छा हो। किसी भी धर्म के विषय में कहना उचित नहीं है। प्रयागराज निषाद पुत्रों की धरती है। यदि प्रयागराज के खिलाफ कोई टिप्पणी करता है। निषाद समाज के खिलाफ है। हम 18 प्रतिशत है।