scriptकानपुर-प्रयागराज हाईवे पर भीषण सड़क हादसा…महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे कार सवार, दो लोगों की मौत | Horrible road accident on Kanpur-Prayagraj highway… two people died in car while going for Maha Kumbh bath | Patrika News
फतेहपुर

कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर भीषण सड़क हादसा…महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे कार सवार, दो लोगों की मौत

रविवार सुबह फतेहपुर में भीषण दुर्घटना हो गई।यहां कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर थरियांव थाना क्षेत्र के बहलपुर मोड़ पर सड़क किनारे खड़ी किआ कार को तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने पीछे से टक्कर मार दी।

फतेहपुरFeb 16, 2025 / 11:44 am

anoop shukla

रविवार को भोर में चार बजे कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर थरियांव थाने के बहिलापुर मोड़ के समीप अनियंत्रित फॉर्च्यूनर गाड़ी ने ओवरटेक के चक्कर में कार मे टक्कर मार दी।जिससे कार अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। जिससे किया कार सवार परिवार के दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग जख्मी हो गए।वहीं फॉर्च्यूनर गाड़ी सवार छह श्रद्धालु भी जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा है। दुर्घटना के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया।
यह भी पढ़ें

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से टकराई, 6 गंभीर रूप से घायल 

ओवरटेक के चक्कर में फॉर्च्यूनर ने किया कार को मारी ठोकर, दो की मौत

जानकारी के मुताबिक राजस्थान के करौली जिले के स्वडरा पाडा थाने के टोडर बीन निवासी कृष्णकांत सोनी, उनकी पत्नी सुमन देवी, पुत्र सौरभ, अन्ना सोनी, रिश्तेदार राधा सोनी, गिरिराज सोनी, गिराम सोनी व चालक हरि सिंह मीना के साथ किया कार से महाकुंभ प्रयागराज स्नान करने जा रहे थे। कार कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर थरियांव थाने के बहिलापुर मोड़ के समीप पहंंची तो पीछे तेज रफ्तार में आ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी ने ओवरटेक के प्रयास में भीषण टक्कर मार दी। जिससे कार अनियंत्रित होकर खंती में गिर गई। मौके पर ही कृष्णकांत सोनी व राधा सोनी की मौत हो गई।उधर राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ निवासी फार्चूनर सवार बालचंद्र, नरेश जांगड़, गीता देवी, ज्योति जांगड़, कामता जांगड़, गीता जांगड़ जख्मी हो गई। भीषण टक्कर में दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

Hindi News / Fatehpur / कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर भीषण सड़क हादसा…महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे कार सवार, दो लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो