script38th National Games: केरल 27 बाद फुटबॉल में स्वर्ण पदक जीतकर बना चैंपियन | 38th National Games Kerala became champion by winning gold medal in football after 27 years | Patrika News
फुटबॉल

38th National Games: केरल 27 बाद फुटबॉल में स्वर्ण पदक जीतकर बना चैंपियन

38th National Games: 38वें राष्ट्रीय खेलों में केरल की फुटबॉल टीम ने फाइनल में उत्तराखंड को 1-0 से हराकर स्‍वर्ण पदक पर कब्‍जा जमाया है। इस तरह केरल 27 साल फुटबॉल में नेशनल चैंपियन बना है।

भारतFeb 09, 2025 / 08:54 am

lokesh verma

Kerala beat Uttarakhand
38th National Games: केरल की पुरुष फुटबॉल टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए हल्द्वानी में खेले जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीत लिया। शनिवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में केरल ने उत्तराखंड की टीम को कड़े संघर्ष में 1-0 से शिकस्त दी। खास बात यह है कि केरल की टीम ने फुटबॉल में 27 साल के लंबे अंतराल के बाद स्वर्ण पदक जीता है। वहीं, दिल्ली ने तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक हासिल किया।

जीत का हीरो

दोनों टीमें पहले हाफ में कोई गोल नहीं कर सकीं, लेकिन मैच के 52वें मिनट में गोकुल एस ने गोल करके केरल को जीत दिला दी।

यह भी पढ़ें

FA Cup: हैरी के गोल से मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की रोमांचक जीत

20 हजार दर्शक पहुंचे

खिताबी मुकाबला देखने के लिए हल्द्वानी के गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में करीब 20 हजार दर्शक पहुंचे थे।

Hindi News / Sports / Football News / 38th National Games: केरल 27 बाद फुटबॉल में स्वर्ण पदक जीतकर बना चैंपियन

ट्रेंडिंग वीडियो