scriptUEFA Champions League: प्लेऑफ के पहले चरण में रियल मैड्रिड ने मैनचेस्टर सिटी को 3-2 से हराया | UEFA Champions League Real Madrid beat Manchester City 3-2 in the first leg of the playoffs | Patrika News
फुटबॉल

UEFA Champions League: प्लेऑफ के पहले चरण में रियल मैड्रिड ने मैनचेस्टर सिटी को 3-2 से हराया

UEFA Champions League: जूड बेलिंघम ने अंतिम मिनटों में गोल दागकर रियल मैड्रिड को मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ 3-2 से जीत दिलाई है। अब रियल मैड्रिड की टीम 20 फरवरी को होने वाले दूसरे चरण के मैच में एक गोल की बढ़त के साथ उतरेगी।

भारतFeb 13, 2025 / 09:33 am

lokesh verma

Real Madrid beat Manchester City
UEFA Champions League: जूड बेलिंघम ने अंतिम मिनटों में निर्णायक गोल कर रियल मैड्रिड को यूएफा चैंपियंस लीग के प्लेऑफ मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ 3-2 से जीत दिला दी। अब रियल मैड्रिड की टीम 20 फरवरी को होने वाले दूसरे चरण के मैच में एक गोल की बढ़त के साथ उतरेगी। प्लेऑफ में जो टीम जीतेगी वह चैंपियंस लीग के अंतिम-16 राउंड में जगह बनाएगी। इस हार के बाद पूर्व चैंपियन मैनचेस्टर सिटी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रियल मैड्रिड की ओर से तीनों गोल मैच के अंतिम 30 मिनट में आए। वहीं मैनचेस्टर सिटी बढ़त बनाने के बावजूद चूक गई।

संबंधित खबरें

दो बार पिछड़ने के बाद की वापसी

मैनचेस्टर सिटी ने इस मैच में दो बार रियल मैड्रिड पर बढ़त बनाई, लेकिन स्पेनिश क्लब ने हर बार बराबरी कर ली। अर्लिंग हॉलैंड ने मैच के 19वें ही मिनट में सिटी को बढ़त दिला दी थी, लेकिन किलियन एम्बापे ने 60वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। हॉलैंड ने फिर 80वें मिनट में पेनल्टी को गोल में तब्दील कर स्कोर 2-1 कर दिया, लेकिन फिर ब्राहिम डियाज ने 86वें और जूड बेलिंघम ने इंजुरी टाइम में गोल कर टीम को 3-2 से जीत दिला दी।

बेहद कड़ा था मुकाबला

मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला ने कहा कि यह मुकाबला बेहद कड़ा था और कुछ मौकों पर हमारे पास मौके थे। आखिर में हम हार गए। यह पहली बार नहीं है, ऐसा कई बार होता है। बड़े मैचों में गलतियां होती हैं। इसे मैनेज करना मुश्किल है। खिलाड़ी पल भर में निर्णय लेते हैं, कभी-कभी यह काम करता है और कभी-कभी नहीं। हम अंतिम मिनट में परिणाम के साथ पहुंचे, लेकिन हम इसे बरकरार नहीं रख सके।

डोर्टमंड और पीएसजी जीते

एक अन्य मुकाबले में बोरुसिया डोर्टमंड ने स्पोर्टिंग सीपी को 3-0 से हराया। डोर्टमंड की ओर से तीनों गोल दूसरे हाफ में आए। सेरहो गुइरासी ने 60वें, पास्कल ग्राब ने 68वें और करीम अदेयमी ने 82वें मिनट में गोल किए। पीएसजी ने पहले चरण के मैच में स्टेड ब्रेस्ट पर 3-0 से जीत दर्ज की। फ्रांसीसी क्लब की ओर से वितिन्हा ने 21वें और ओउस्माने डेम्बले ने 45वें व 66वें मिनट में गोल किए।

Hindi News / Sports / Football News / UEFA Champions League: प्लेऑफ के पहले चरण में रियल मैड्रिड ने मैनचेस्टर सिटी को 3-2 से हराया

ट्रेंडिंग वीडियो