scriptFA Cup: हैरी के गोल से मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की रोमांचक जीत | Manchester United won 2-1 against Leicester City in the fourth round of the FA Cup | Patrika News
फुटबॉल

FA Cup: हैरी के गोल से मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की रोमांचक जीत

FA Cup: एफए कप के चौथे राउंड में मैनचेस्‍टर यूनाइटेड ने लीस्टर सिटी के खिलाफ 2-1 से शानदार जीत दर्ज की है। जीत के हीरो 31 वर्षीय हैरी मैनुएल रहे, जिन्होंने इंजुरी टाइम में गोल दागा।

भारतFeb 09, 2025 / 08:31 am

lokesh verma

Manchester United beat Leicester City
FA Cup: मैनचेस्टर सिटी ने जीत की लय कायम रखते हुए शुक्रवार रात लंदन में खेले गए एफए कप के चौथे राउंड में लीस्टर सिटी को 2-1 से शिकस्त दी। मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम इस टूर्नामेंट में पिछले 19 मैचों से अजेय हैं। इस दौरान उसने 17 मैच जीते और सिर्फ दो ड्रॉ खेले। मैनचेस्टर यूनाइटेड टीम की जीत के हीरो 31 वर्षीय हैरी मैनुएल रहे, जिन्होंने इंजुरी टाइम में गोल दागा। इससे पहले, दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं।

पिछड़ने के बाद जोरदार पलटवार

पहले हाफ तक लीस्टर सिटी ने बॉबी डी रीड के गोल से बढ़त बना ली थी। लेकिन दूसरे हाफ में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने ने जबरदस्ट पलटवार किया। जोशुआ जिरक्जे ने 68वें मिनट में गोल करते हुए टीम को बराबरी दिला दी। अंत में हैरी ने गोल करके टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

Hindi News / Sports / Football News / FA Cup: हैरी के गोल से मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की रोमांचक जीत

ट्रेंडिंग वीडियो