घर बैठे ऐसे करें PAN Card 2.0 के लिए अप्लाई, जानें स्टेप-बाय-स्टेप आसान तरीका
How To Get New PAN Card At Home: अगर आपका PAN कार्ड गुम हो गया है या खराब हो गया है, तो अब आप घर बैठे UTIITSL वेबसाइट के जरिए सिर्फ 50 रुपये में दोबारा पैन कार्ड मंगा सकते हैं। जानें स्टेप-बाय-स्टेप ऑनलाइन अप्लाई करने का आसान तरीका।
How To Get New Pan Card at Home (Image Sourec: Patrika.com)
How To Get New Pan Card at Home: आज के डिजिटल दौर में पैन कार्ड केवल टैक्स भरने का ही जरिया नहीं रहा बल्कि एक जरूरी पहचान पत्र भी बन चुका है। हल ही में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इसे और अधिक सुरक्षित और आधुनिक बनाने के लिए PAN Card 2.0 की शुरुआत की है। खास बात यह है कि आप घर बैठे सिर्फ कुछ मिनटों में ही नया PAN 2.0 बनवा सकते हैं और इसमें किसी एजेंट या दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।
आइए जानते हैं कि आखिर PAN Card 2.0 क्या है, इसके फायदे और इसे ऑनलाइन कैसे बनवाया जाए?
PAN Card 2.0 क्या है?
PAN Card 2.0 असल में नया डिजिटल पैन कार्ड वर्जन है जिसमें QR कोड इंटीग्रेशन जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इस QR कोड में आपकी पर्सनल डिटेल्स (जैसे नाम, फोटो, जन्मतिथि, सिग्नेचर आदि) एन्क्रिप्टेड फॉर्म में होती हैं, जिन्हें स्कैन कर आसानी से और सुरक्षित रूप से वेरिफाई किया जा सकता है।
यह कार्ड न सिर्फ पहचान की पुष्टि को तेज करता है बल्कि फ्रॉड या फेक आईडी से जुड़ी संभावनाओं को भी कम करता है।
घर बैठे ऐसे करें PAN Card 2.0 के लिए अप्लाई: स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
अब बात करते हैं इस कार्ड के लिए अप्लाई करने के सरल और भरोसेमंद ऑनलाइन प्रोसेस की, जिसे आप अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप से घर बैठे कर सकते हैं।
Step 1: आधिकारिक पोर्टल पर जाएं
भारत सरकार ने PAN सेवाओं के लिए दो अधिकृत पोर्टल्स Protean (NSDL) और UTIITSL को मंजूरी दी है। अपने पुराने पैन कार्ड के पीछे देख लें कि आपका कार्ड किस एजेंसी से बना था। उसी पोर्टल से आवेदन करना ज्यादा बेहतर रहेगा।
Step 2: आवेदन फॉर्म भरें
वेबसाइट पर जाएं और ‘Reprint PAN Card’ या ‘Apply for New PAN’ के विकल्प पर क्लिक करें। अपना आधार नंबर, PAN नंबर (यदि लागू हो) और जन्मतिथि दर्ज करें।
डिक्लरेशन बॉक्स पर टिक करें और ‘Submit’ बटन दबाएं। नए आवेदकों को Form 49A (भारतीय नागरिकों के लिए) भरना होगा।
Step 3: OTP से वेरिफिकेशन करें
आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर या रजिस्टर्ड ईमेल पर एक OTP आएगा। इसे 10 मिनट के भीतर दर्ज करें। अगर आपका मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है, तो पहले इसे अपडेट करें।
Step 4: भुगतान करें
फिजिकल PAN कार्ड के लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा। e-PAN डाउनलोड फ्री है। भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या UPI से किया जा सकता है। भुगतान के बाद आपको डिजिटल रसीद मिलेगी।
आवेदन करने के 24 घंटे बाद आप पोर्टल पर जाकर अपना e-PAN PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। फिजिकल कॉपी 15–20 वर्किंग डेज में आपके पते पर पहुंच जाएगी।
PAN 2.0 के फायदे क्या हैं?
तेज वेरिफिकेशन: QR कोड स्कैन कर तुरंत डिटेल्स चेक की जा सकती हैं। सुरक्षा: डिजिटल सिग्नेचर और एन्क्रिप्टेड डेटा से फ्रॉड का खतरा कम। पेपरलेस सुविधा: e-PAN फ्री में डाउनलोड करें।
अगर आपके पास पहले से PAN है तो नया बनवाना जरूरी नहीं। QR कोड वाला PAN 2.0 वैकल्पिक है।
Instant e-PAN केवल आधार धारकों के लिए उपलब्ध है जिनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो। PAN में कोई त्रुटि हो तो पहले सुधार के लिए आवेदन करें। हमेशा आधिकारिक पोर्टल्स का उपयोग करें और अनधिकृत वेबसाइट्स से बचें।
क्यों जरूरी है PAN 2.0?
PAN Card 2.0 न सिर्फ तकनीकी रूप से अपडेटेड है बल्कि आपकी डिजिटल सुरक्षा को भी मजबूत करता है। अगर आप भी अपने पुराने PAN को अपग्रेड करना चाहते हैं या नया पैन कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं तो ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें और घर बैठे 10 मिनट में PAN Card 2.0 के लिए आवेदन कर सकते हैं।