scriptRepair Water Damage Phone: बारिश में भीग गया फोन? घबराएं नहीं, घर बैठे ऐसे करें ठीक | repair water damage phone at home using rice and safe drying methods guide | Patrika News
टेक्नोलॉजी

Repair Water Damage Phone: बारिश में भीग गया फोन? घबराएं नहीं, घर बैठे ऐसे करें ठीक

Repair Water Damage Phone at Home: बारिश में अगर आपका स्मार्टफोन भीग जाए तो घबराने की जरूरत नहीं। जानिए कुछ आसान घरेलू उपाय जिससे आप घर बैठे वॉटर-डैमेज्ड फोन को फिर से ठीक कर सकते हैं।

भारतMay 27, 2025 / 03:42 pm

Rahul Yadav

Fix Wet Phone At Home, Phone Got Wet In Rain, Dry Smartphone With Rice, Repair Water Damaged Phone, What To Do If Phone Falls In Water, How To Save Wet Mobile, Phone Water Damage Tips,

Repair Water Damage Phone (Image Source: Patrika.com)

Repair Water Damage Phone: मानसून की रिमझिम फुहारें भले ही सुहानी लगती हों, लेकिन अगर आपका स्मार्टफोन बारिश में भीग जाए तो ये पल भारी पड़ सकता है। पानी में भीगने से फोन का खराब होना आम बात है, लेकिन अच्छी खबर ये है कि कुछ आसान घरेलू उपायों से आप अपने भीगे हुए फोन को फिर से ठीक कर सकते हैं।
यहां हम ऐसे ही कुछ असरदार और सुरक्षित तरीके बताने वाले हैं जिनसे आप बिना सर्विस सेंटर जाए, अपने फोन को खुद ही ठीक करने की कोशिश कर सकते हैं।

1. सबसे पहले, फोन को तुरंत बंद करें

जैसे ही आपको पता चले कि फोन भीग गया है या उसमें पानी चला गया है, सबसे पहले उसे तुरंत बंद कर दें। फोन ऑन रखने से पानी के संपर्क में आने पर सर्किट शॉर्ट हो सकता है जिससे इंटरनल नुकसान और बढ़ सकता है।
ध्यान रखें – फोन को चार्जिंग पर बिल्कुल न लगाएं और न ही ऑन करने की कोशिश करें।

2. फोन से सभी एक्सेसरीज हटा लें

फोन से सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड, कवर, बैक कवर, बैटरी (अगर रिमूवेबल है) तुरंत निकाल लें। इन हिस्सों में पानी जमा हो सकता है और वो धीरे-धीरे इंटरनल पार्ट्स तक पहुंच सकता है। सिम और SD कार्ड को भी सुखाकर एक साफ कपड़े में रखें।

3. फोन को सूखे कपड़े या टॉवल से साफ करें

फोन के बाहरी हिस्से को किसी साफ, सूखे और मुलायम कॉटन कपड़े या टॉवल से धीरे-धीरे पोंछें। खासकर हेडफोन जैक, चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल जैसे हिस्सों में पानी न रहे इसका ध्यान रखें। हेयर ड्रायर या ब्लोअर से फोन सुखाने की गलती न करें इससे गर्मी के कारण इंटरनल डैमेज हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Public Wifi Business: PM-WANI स्कीम, सरकार दे रही है इंटरनेट से कमाई का मौका, ऑनलाइन करें ऐसे आवेदन

4. फोन को सूखे चावल या सिलिका जेल में रखें

अब फोन को एयरटाइट डिब्बे में सूखे चावल या सिलिका जेल के पैकेट्स के साथ रखें। ये नमी को सोखने में काफी मददगार होते हैं। कम से कम 24 से 48 घंटे तक फोन को ऐसे ही रहने दें। हर 12 घंटे में एक बार चेक कर सकते हैं कि नमी कम हुई या नहीं। सिलिका जेल नहीं है तो सूखे चावल भी काफी हद तक वैकल्पिक हैं।

5. 48 घंटे बाद फोन ऑन करने की कोशिश करें

अगर 2 दिन बाद फोन पूरी तरह सूख गया हो और कोई पानी या नमी न दिख रही हो तो फोन को ऑन करके चेक करें। अगर ऑन हो जाता है और सभी फीचर्स (टच, कैमरा, स्पीकर, चार्जिंग) सही से काम कर रहे हैं तो समझ लीजिये आपका फोन ठीक है।
अगर फोन ऑन नहीं होता स्क्रीन ब्लैंक है या स्पीकर से अजीब आवाज आ रही है तो अंतिम विकल्प यही है कि इसे आप तुरंत सर्विस सेंटर पर दिखवा लें।

यह भी पढ़ेंअब WhatsApp Web पर नहीं होगी फोटो-वीडियो ढूंढने की टेंशन, आ गया है ये फीचर!

क्या न करें, जरूरी सावधानियां

फोन को मरोड़ने या हिलाने की कोशिश न करें।
उसे ओवन, माइक्रोवेव, या सीधी धूप में बिल्कुल न रखें।

चार्जिंग पोर्ट में ब्लोअर या उंगली डालकर सुखाने की कोशिश न करें।

फोन को बार-बार ऑन/ऑफ करने से बचें।

यह भी पढ़ेंअगर फोन में चालू है ये सेटिंग तो आपकी हर मूवमेंट हो रही है ट्रैक, अभी करें चेक

Hindi News / Technology / Repair Water Damage Phone: बारिश में भीग गया फोन? घबराएं नहीं, घर बैठे ऐसे करें ठीक

ट्रेंडिंग वीडियो