scriptशिक्षक सम्मान की संशोधित सूची में कट गए 5 प्रधानपाठकों और शिक्षकों के नाम, मची खलबली | CG Teacher: Many teachers were deleted from the revised list in gariaband | Patrika News
गरियाबंद

शिक्षक सम्मान की संशोधित सूची में कट गए 5 प्रधानपाठकों और शिक्षकों के नाम, मची खलबली

CG Teacher: मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण के तहत गरियाबंद में शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। वहीं इससे लेकर एक के बाद एक जारी हुई दो सूची को लेकर विवाद गहरा गया है…

गरियाबंदMar 27, 2025 / 02:16 pm

चंदू निर्मलकर

Patrika Breaking news
CG Teacher: शिक्षा में बेहतर काम को प्रोत्साहित करने मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण के तहत राज्य सरकार ‘शिक्षादूत’, ‘ज्ञानदीप’ और उत्कृष्ट प्रधानपाठक जैसी कई श्रेणियों में पुरस्कार बांट रही है। इसी कड़ी में गरियाबंद में गुरुवार सुबह 11 बजे से वन विभाग के ऑक्शन हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।

CG Teacher: अचानक हटा दिए 5 प्रधानपाठकों और शिक्षकों के नाम

यहां जिन शिक्षकों या प्रधानपाठकों का सम्मान होना है, उनकी सूची बुधवार शाम जिला शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई। पहली सूची जारी होने के घंटे-डेढ़ घंटे में संशोधित सूची आई। इसमें गरियाबंद और देवभोग ब्लॉक के उन 5 प्रधानपाठकों और शिक्षकों के नाम हटा दिए गए, जो पहली सूची में शामिल थे। पहली सूची सोशल मीडिया ग्रुप पर वायरल हो चुकी थी। चयनित प्रधानपाठकों और शिक्षकों को बधाइयां भी मिलने लगी थीं।
यह भी पढ़ें

CG Teacher Vacancy 2025: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, विशेष शिक्षक के 100 पदों पर होगी भर्ती, आदेश जारी

नई सूची 2 प्रधानपाठक के नाम से चर्चाएं तेज

नई सूची में नाम गायब होने के बाद कुछ ने इसे अपनी किरकिरी की तरह देखा, तो कुछ इसे भेदभाव के रूप में भी देख रहे हैं। मामले को लेकर जब शिक्षा विभाग में बात की गई तो जवाब मिला कि इस श्रेणी में प्रधानपाठकों का सम्मान नहीं किया जाता। हालांकि, विभाग की ओर से जारी संशोधित सूची में 2 प्रधानपाठकों के नाम अब भी शामिल हैं। इन्हीं सब बातों के चलते शिक्षकों के बीच संशोधित सूची को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का भी दौर चल पड़ा है।
गरियाबंद डीईओ एके सारस्वत ने कहा कि पहले जारी सूची में कुछ नाम गलत थे। उसे सुधारकर नई सूची जारी की है। यह सिर्फ एक त्रुटि थी, जो सुधार ली गई है।

Hindi News / Gariaband / शिक्षक सम्मान की संशोधित सूची में कट गए 5 प्रधानपाठकों और शिक्षकों के नाम, मची खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो