scriptGhazipur News: अफजाल अंसारी बोले “योगीजी की दादागिरी नहीं संविधान से चलेगा देश, कुंभ में ठेकेदार खा रहे बजट” | Ghazipur News: The country will be run by the Constitution and not by Yogi's bullying, contractors are eating up the budget during Kumbh | Patrika News
गाजीपुर

Ghazipur News: अफजाल अंसारी बोले “योगीजी की दादागिरी नहीं संविधान से चलेगा देश, कुंभ में ठेकेदार खा रहे बजट”

अफजाल अंसारी ने मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये देश योगीजी की दादागिरी से नहीं चलेगा न ही मुस्लिम लीग से। ये लोकतांत्रिक देश है और ये हमेशा संविधान से ही चलेगा। संविधान हमारी पवित्र पुस्तक और ग्रंथ है। आ

गाजीपुरJan 13, 2025 / 07:23 am

Abhishek Singh

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुस्लिम लीग वाले बयान पर गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने बड़ा पलटवार किया है। अफजाल अंसारी ने योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये देश योगीजी की दादागिरी से नहीं चलेगा न ही मुस्लिम लीग से। ये लोकतांत्रिक देश है और ते हमेशा संविधान से ही चलेगा। संविधान हमारी पवित्र पुस्तक और ग्रंथ है। आपको बता दें कि योगी ने कहा था कि देश मुस्लिम लीग की मानसिकता से नहीं भारत की आस्था के अनुरूप ही चलेगा।

महाकुंभ के बजट पर बोले सांसद अफजाल अंसारी


महाकुंभ के बारे में प्रश्न करने पर सांसद ने कहा कि यह लोगों की आस्था और विश्वास का केंद्र है। देश और विदेश से श्रद्धालु यहां आ रहे। यह धर्म से जुड़ा विषय है इसलिए इस पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती है। हां योगी सरकार ने कुंभ का बजट बढ़ा कर ठेकेदारों को लूट करने की खुली छूट दे रखी है और इस पर साधु संतों ने भी अपनी चिंता व्यक्त की है। यह मामला अब तो सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है। इस बारे में देश का कोई भी नागरिक सवाल कर सकता है।
उन्होंने कहा कि जब तक लोग सत्ता में हैं तब तक दादागिरी कर लें,इनलोगो को जनता ही जवाब देगी। योगी के कार्यों की सराहना सिर्फ 15 प्रतिशत लोग ही करते हैं,बाकी 85 प्रतिशत लोग इनके खिलाफ ही रहते।

Hindi News / Ghazipur / Ghazipur News: अफजाल अंसारी बोले “योगीजी की दादागिरी नहीं संविधान से चलेगा देश, कुंभ में ठेकेदार खा रहे बजट”

ट्रेंडिंग वीडियो