Gonda Crime:
गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली के गांव हीरापुर कमियार का रहने वाला दिलीप 37 वर्ष अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था। इसी दौरान गांव के अंकित प्रदीप और राकेश उसके दरवाजे पर पहुंच गए। बच्चों से मजाक करने लगे। दिलीप ने मना किया तो इन सबके बीच बात विवाद होने लगा। इसी बीच इन तीनों साथियों ने अपने तीन अन्य साथियों को बुला लिया। उसी के छप्पर से बांस का टुकड़ा निकाल कर दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे। जब वह मरणासन्न हो गया तो दबंग छोड़कर फरार हो गए। अंधी मां और दिव्यांग पत्नी ने लोगों से गुहार लगाई। इसके बाद पड़ोसियों की मदद से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही कर्नलगंज कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
बच्चे ने पापा नहीं कहा तो दबंग डांटने लगे पिता के मना करने पर उसे मौत के घाट उतार दिया
मृतक की पत्नी बच्चीदेवी व मां मुन्नीदेवी ने रोते हुए बताया कि गांव के अंकित ने दिलीप के बेटे से पापा कहने को कहा, जब बच्चे ने पापा नहीं कहा तो उसे डांटने लगे। जिस पर दिलीप ने मना किया तो मारने लगे। कोतवाल बोले केस दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई टीम
कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया कि मजाक मजाक में मारपीट हुई। जिसमें दिलीप की मौत हो गई। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं।