पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
गोंडा जिले के वजीरगंज थाना के गांव अहिरन पुरवा कटरा के रहने वाले बब्बन यादव पुत्र राम सहाय तथा इसी थाना क्षेत्र के विकास यादव पुत्र मुनिराज को गिरफ्तार किया। पुलिस को पूछताछ के दौरान इन शातिर चोरों ने बताया कि इन लोगो का एक संगठित गिरोह है। जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए गोण्डा, बस्ती, अयोध्या व अन्य जनपदों में मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते है। तथा इन मोटरसाईकिलों के नम्बर प्लेट बदलकर तथा फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर गांव देहात के लोगों को अपनी मोटरसाईकिल बताकर बेच देते है।टिकरी जंगल से 17 बाइक बरामद
पुलिस ने बताया कि 19 फरवरी को टिकरी मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बब्बन और विकास यादव को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ के दौरान इनकी निशान देही पर अयोध्या बस्ती गोंडा सहित आसपास के जिलों से चुराई गई 17 बाइक बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।इनको मिली सफलता
पुलिस की गिरफ्तार करने वाली टीम में अभय सिंह थानाध्यक्ष वजीरगंज,विश्वास कुमार चतुर्वेदीउप निरीक्षक ब्रजेश कुमार गिरिजेश यादव, हेड कांस्टेबल
आनन्द सिंह,अनिल कुमार,रावत यादव,विनोद सोनी
भूपेन्द्र,राजन कुमार शामिल रहे।