scriptGonda Crime: दुकानदार की धारदार हथियार से हत्या, बेटे की हालत गंभीर वजह जानकर दंग रह गए लोग | Patrika News
गोंडा

Gonda Crime: दुकानदार की धारदार हथियार से हत्या, बेटे की हालत गंभीर वजह जानकर दंग रह गए लोग

Gonda Crime: दो दुकानदारों के बीच हुए बावल में एक दुकानदार ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें एक की मौत हो गई है। जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से मोहल्ला में सनसनी फैल गई है।

गोंडाFeb 10, 2025 / 06:11 pm

Mahendra Tiwari

Gonda Crime

घटना के बाद रोते बिलखते परिजन

Gonda Crime: गोंडा शहर के नगर कोतवाली क्षेत्र बहराइच रोड स्थित जिला परिषद कॉलोनी के पास दो दुकानदारों के बीच हुई मारपीट में जमकर चाकू चला। जिसमें गंभीर रूप से घायल पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वही घायल बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Gonda Crime: नगर कोतवाली क्षेत्र बहराइच रोड स्थित जिला परिषद कॉलोनी के पास दो दुकानदारों के बीच लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था। जहां सोमवार को इसी मनमुटाव के चलते दोनों दुकानदार के बीच कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद हो गया। कहां सुनी के बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच एक दुकानदार ने अपने पड़ोसी दुकानदार यासीन पर चाकू से हमला कर दिया। बताया जाता है की ताबड़तोड़ कई चाकू मार दिये। गंभीर हालत में उसे परिजन अस्पताल लेकर भागे। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। इस घटना में उसका बेटा दानिश भी घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जांच में जुटी पुलिस

दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पूरे मोहल्ला में सनसनी फैल गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मामूली सी बात में हुई हत्या से आसपास के लोग आवक है। पुलिस ने मृतक यासीन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों से शिकायती पत्र लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें

Firozabad Accident: मध्य प्रदेश के रहने वाले बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत, मथुरा से इटावा जाते समय हुआ हादसा

अपर पुलिस अधीक्षक बोले- पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज सुबह 10 बजे नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि तिवारी पुरवा में दो दुकानदारों के मध्य विवाद हुआ है। जिसमें मोहम्मद आमिर और उसके पुत्र सुल्तान द्वारा यासीन और उसके बेटे दानिश को चाकू मार कर घायल कर दिया है। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर यासीन की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Gonda / Gonda Crime: दुकानदार की धारदार हथियार से हत्या, बेटे की हालत गंभीर वजह जानकर दंग रह गए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो